बलरामपुर: बसंतपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को खेत में रोपाई के लिए ट्रैक्टर से जोताई करने के दौरान बड़ा हादसा हो गया. जोताई के दौरान ट्रैक्टर पलट गया जिससे दबकर एक युवक की मौत हो गई. युवक की उम्र 23 साल है वह कॉलेज में पढ़ने के साथ ही खेती बाड़ी का काम भी करता था.
बलरामपुर ट्रैक्टर पलटने से हादसा: बलरामपुर जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्याही गांव की घटना है. युवक का नाम अनिल यादव है. धान का कटोरा छत्तीसगढ़ में इस समय बोआई का काम चल रहा है. लोग खेत जोतकर खरीफ फसल की बुआई कर रहे हैं. स्याही गांव का युवक अनिल भी अपने खेतों को ट्रैक्टर से जोतने का काम कर रहा था. इसी दौरान ट्रैक्टर कीचड़ में फंस गया. कीचड़ से निकालने के दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे ड्राइंविंग सीट पर बैठा युवक अनिल यादव ट्रैक्टर के नीचे दब गया. इस हादसे में मौके पर ही युवक की दर्दनाक मौत हो गई.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस: ट्रैक्टर के नीचे युवक के दबने की सूचना बसंतपुर पुलिस को दी गई. बसंतपुर थाना प्रभारी चंदन सिंह ने बताया “घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची. जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर के नीचे दबे शव को बाहर निकाला गया. मामले में मर्ग इंटिमेशन कायम कर लिया गया है. शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.”
अकेले रहकर खेती के साथ कॉलेज में करता था पढ़ाई: बताया गया कि मृतक अनिल यादव के माता पिता का बहुत पहले ही निधन हो चुका था. उसका एक बड़ा भाई दूसरे गांव में रहता है. अनिल स्याही गांव के अपने घर में अकेला ही रहता था और खेती-बाड़ी करने के साथ ही कॉलेज में पढ़ाई भी करता था. महज 23 साल की छोटी सी उम्र में उसकी मौत होने से परिजनों सहित गांव में शोक का माहौल बना हुआ है.