उत्तर प्रदेश : इटावा में पुलिस के द्वारा एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने का काम किया गया. पकड़े गए अभियुक्त पर आरोप लगा कि उसके उकसाने के बाद एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने. मामले में आरोपी के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की.
लड़की के भाई ने थाने में की थी शिकायत
इटावा जिले में लवेदी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चकोलपुरा रहने वाले दीपकर नाम के युवक ने 21 अक्टूबर 2024 को थाने पर सूचना दी थी कि उसके पड़ोस में रहने वाला युवक लालू से परेशान होकर और उसके उकसाने पर मेरी बहन आयुषी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया.
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पकड़ा अभियुक्त
लवेदी पुलिस ने अभियुक्त की तलाश करना शुरू कर दी. यहां पुलिस अभियुक्त की तलाश कर रही थी तभी वह आपराधिक सूचना मिलती है कि लालू नाम का युवक के कहीं भागने की फिराक में है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ददोरा पुलिया के पास में पहुंचती है जहां से आरोपी युवक को गिरफ्तार करने का काम किया जाता है.
पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ पुलिस के द्वारा बीएनएस 108 के तहत कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल की सलाखों के पीछे भेजने का काम किया गया. वही इस मामले में पुलिस का कहना है कि थाने में एक सूचना मिली थी उसी के आधार पर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है और उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की गई.