ARL ग्रुप और अक्षत बिल्डर्स के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा, 16 किलो सोना और सौ करोड़ से ज्यादा ब्लैकमनी का पता चला

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में एआरएल ग्रुप और अक्षत बिल्डर्स पर आयकर विभाग की छापेमारी आज तीसरे दिन भी जारी रही। आज सवेरे की गई कार्रवाई में विभाग की टीमों को दोनों ग्रुप के संचालकों के पास करोड़ों रुपए के दस्तावेज मिले हैं।

आयकर विभाग की टीम आज एक और बैंक लॉकर खोलेगी। अब तक टीम ने 13 में से 12 लॉकर खोलकर सोना और नकदी जब्त कर ली है। गुरुवार सुबह से आयकर विभाग ने ग्रुप के 11 ठिकानों पर छापेमारी शुरू की थी, जिसमें आज तीन ठिकानों पर सर्च समाप्त हो चुका है। फिलहाल 8 जगहों पर सर्च जारी है।

विभाग के सूत्रों के अनुसार पिछले दो दिनों में छापेमारी के दौरान 8 लॉकरों से 16 किलो से अधिक सोना और 4 लॉकरों से निवेश के दस्तावेज मिले हैं। इसके अलावा 6 अलग-अलग स्थानों से 70 लाख रुपए नकद बरामद किए गए हैं और 50 करोड़ से अधिक के शेयर मिले हैं। टीम आज बचा हुआ एक और लॉकर खोलेगी।
एआरएल ग्रुप पर 30 करोड़ की टैक्स की चोरी का आरोप है। आयकर विभाग की टीम दोनों समूहों के निवेशकों के पिछले 3 साल के बैंक, प्रॉपर्टी और टैक्स के दस्तावेजों की जांच कर रही है। दोनों ग्रुप ने आयकर विभाग को 100 करोड़ से अधिक खर्च की जानकारी दी है, जिनकी जांच जारी है।

16 मई को जयपुर, बगरू और बिंदायका में कुल 11 स्थानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की थी। टीम ने नंदकिशोर जैन, सुनील जैन, अंकित जैन, अक्षत जैन, पदमचन्द जैन और जुगल भनोट से पूछताछ की है। इसके अलावा आयकर विभाग बाहरी निवेशकों से भी पूछताछ कर सकता है।

Advertisements
Advertisement