संविदा डॉक्टर्स की बढ़ी सैलेरी:मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट ने नया संविदा वेतनमान जारी किया, 1 मई 2025 से प्रभावी

राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ के सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल्स में काम करने वाले संविदा डॉक्टरों के वेतन में बड़ा बदलाव किया है। मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट ने आज आदेश जारी करते हुए नया संविदा वेतनमान लागू कर दिया है, जो 1 मई 2025 से प्रभावी होगा।

Advertisement

नए आदेश के मुताबिक, गैर-अनुसूचित क्षेत्रों में सुपरस्पेशलिटी संविदा प्राध्यापक को अब कुल 3 लाख रुपये वेतन मिलेगा, जबकि अनुसूचित क्षेत्रों में यह वेतन 3.30 लाख रुपये तक होगा। इसी तरह सह प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक और सीनियर रेजिडेंट के वेतन में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी की गई है।

गौर करने वाली बात ये है कि संविदा डॉक्टरों को अब संस्थान की ओर से मिलने वाला “स्थापना अनुदान” भी उनके कुल वेतन में शामिल कर लिया गया है। वहीं अगर कोई संविदा सुपरस्पेशलिटी डॉक्टर निजी प्रैक्टिस करता है, तो उसकी संविदा राशि में 20 प्रतिशत की कटौती की जाएगी।

इस संशोधित वेतनमान को वित्त विभाग से भी अनुमति मिल चुकी है। आदेश के मुताबिक, आयुष्मान योजना या अन्य प्रोत्साहन राशि का भुगतान वेतन से अलग होगा।

Advertisements