अयोध्या में बढ़ती ठंड: 25 जनवरी तक प्राइमरी स्कूल बंद, कक्षा 6 से 12 के लिए बदला गया समय

अयोध्या में भीषण ठंड और शीतलहर के मद्देनजर जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। जिले के सभी प्री-प्राइमरी से कक्षा 5 तक के स्कूलों में 25 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है. यह आदेश सभी परिषदीय, राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त और निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों (सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड सहित) पर लागू होगा.

हालांकि, कक्षा 6 से 12 तक की कक्षाएं अब सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित की जाएंगी. परिषदीय और सहायता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा 5 तक की शैक्षिक गतिविधियां पूरी तरह स्थगित रहेंगी, लेकिन शिक्षकों और कर्मचारियों को स्कूल में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना होगा.

शिक्षकों को इस दौरान डीबीटी, यूडाइज, आधार आईडी और अन्य प्रशासनिक कार्यों का निर्वहन करने के निर्देश दिए गए हैं. जिलाधिकारी ने सभी स्कूल प्रबंधन को आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं, ताकि बच्चों को ठंड के प्रकोप से सुरक्षित रखा जा सके.

इस फैसले से छोटे बच्चों को राहत मिलेगी, वहीं बड़े बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए समय में बदलाव किया गया है. जिला प्रशासन ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे बच्चों को ठंड से बचाने के लिए जरूरी सावधानियां बरतें.

 

Advertisements
Advertisement