-
इंग्लैंड को लगा तीसरा झटका
इंग्लैंड की टीम ने तीसरा विकेट गंवा दिया है. हैरी ब्रूक 52 गेंद पर 31 रन बनाकर आउट हो गए हैं. हर्षित राणा की गेंद पर उन्होंने एक बड़ा शॉट खेलना चाहा लेकिन बॉल लॉन्ग ऑफ की दिशा में हवा में चली गई है. शुभमन गिल ने दौड़ते हुए डाइव लगाकर एक शानदार कैच पकड़कर उन्हें चलता किया.
-
ब्रूक और रूट के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
हैरी ब्रूक और जो रूट के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो गई है. दोनों ने मिलकर 71 गेंद 52 रन बना लिए हैं
-
इंग्लैंड ने पूरे किए 150 रन
इंग्लैंड की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 27 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 150 रन पूरे कर लिए हैं.
-
ब्रूक और रूट क्रीज पर टिके
कटक वनडे में 25 ओवर का खेल पूरा हो चुका है. इंग्लैंड की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 138 रन बना लिए हैं. हैरी ब्रूक और जो रूट ने नजरें जमा ली हैं. दोनों के बीच 36 रनों की साझेदारी हो गई है. ब्रूक 18 रन और रूट 19 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
-
20 ओवर का खेल पूरा
इंग्लैंड ने 20 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 118 रन बना लिए हैं. जो रूट और हैरी ब्रुक 11-11 रन बनाकर खेल रहे हैं.
-
बेन डकेट हुए आउट
टीम इंडिया ने 102 रन के स्कोर पर इंग्लैंड को दूसरा झटका दे दिया है. बेन डकेट 65 रन की पारी खेलकर रवींद्र जडेजा का शिकार बने हैं.
-
15 ओवर का खेल पूरा
इंग्लैंड की पारी के 15 ओवर पूरे हो गए हैं. इस दौरान इंग्लैंड ने 1 विकेट के नुकसान पर 98 रन बनाए हैं. बेन डकेट 63 और जो रूट 5 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं
-
टीम इंडिया को मिली पहली सफलता
इंग्लैंड ने 81 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया है. फिल सॉल्ट 29 गेंदों पर 26 रन बनाकर आउट हो गए हैं. ये सफलता वरुण चक्रवर्ती को मिली है.
-
बेन डकेट ने जड़ा अर्धशतक
बेन डकेट ने 36 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. ये वनडे क्रिकेट में उनका 6 छठा अर्धशतक है. बेन डकेट इस मुकाबले में इंग्लैंड को एक अच्छी शुरुआत दिलाने में कामयाब रहे हैं.
-
10 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर
इंग्लैंड की टीम ने शुरुआती 10 ओवर में ही बिना कोई विकेट गंवाए 75 रन बना लिए हैं. बेन डकेट अर्धशतक से सिर्फ 2 रन दूरे हैं और फिल सॉल्ट भी 24 रन बना चुके हैं. यानी पहला पावरप्ले इंग्लैंड की टीम के नाम रहा है.
-
50 रन के पार इंग्लैंड
इंग्लैंड की टीम ने 6.5 ओवर में ही 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल सॉल्ट और बेन डकेट अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं.
-
5 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर
इंग्लैंड की टीम ने शुरुआती 5 ओवर के बाद बिना कोई विकेट गंवाए 35 रन बना लिए हैं. बेन डकेट 27 और फिल सॉल्ट 6 रन बनाकर खेल रहे हैं.
-
इंग्लैंड की तेज शुरुआत
इंग्लैंड के ओपनर्स फिल सॉल्ट और बेन डकेट ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई है. शुरुआती 2 ओवर के बाद ही इंग्लैंड ने 15 रन बना लिए हैं.
-
इंग्लैंड की प्लेइंग 11
फिल सॉल्ट, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर, लियाम लिविंगस्टन, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, आदिल राशिद, मार्क वुड, साकिब महमूद.
-
टीम इंडिया की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती.
-
भारत की पहले गेंदबाजी
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीत लिया है. उन्होंने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. ऐसे में टीम इंडिया इस मुकाबले में पहले गेंदबाजी करेगी. वहीं, दोनों टीमों ने अपनी-अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव भी किए हैं
-
वरुण चक्रवर्ती का वनडे डेब्यू
वरुण चक्रवर्ती को इस मुकाबले के लिए प्लेइंग 11 में शामिल करने का फैसला किया है. ये उनका वनडे डेब्यू होगा. उन्होंने हाल ही में टी20 क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था.
-
विराट की हो सकती है वापसी
टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली चोट के चलते इस सीरीज का पहला मैच नहीं खेल सके थे. हालांकि अब वह फिट हो गए हैं और कटक वनडे में उनकी वापसी हो सकती है.
-
रोहित की फॉर्म पर रहेगी नजर
रोहित शर्मा के लिए ये मैच काफी अहम रहने वाला है. वह पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. इस सीरीज के पहले मैच में भी वह 2 रन ही बना सके थे. ऐसे में रोहित इस मैच में अच्छी वापसी करना चाहेंगे
-
इंग्लैंड की टीम का स्क्वॉड
जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, बेन डकेट, जो रूट, फिल सॉल्ट, जेमी स्मिथ, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, लियाम लिविंगस्टन, जेमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, साकिब महमूद, आदिल राशिद और मार्क वुड
-
टीम इंडिया का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती.
-
कटक में वनडे सीरीज का दूसरा मैच
भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा. नागपुर में खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत हासिल की थी और वह अब सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी.
India vs England 2nd ODI Live: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का दूसरा मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जा रहा है. टीम इंडिया की नजर इस मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने पर है. दरअसल, सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया के नाम रहा था. भारत ने इंग्लैंड की टीम को 4 विकेट से हराया था. ऐसे में टीम इंडिया ये मैच जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बना लेगी. वहीं, इंग्लैंड को सीरीज में बने रहने के लिए इस मुकाबले को हर हाल में जीतना है. इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.