-Ad-

IND Vs ENG, 3rd Test Day 5 Highlights: लॉर्ड्स में भारत को मिली हार, 193 रन चेज नहीं कर सकी शुभमन ब्रिगेड, इंग्लैंड अब 2-1 से आगे 

ind vs eng, 3rd test day 5: लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया को रोमांचक मैच में हार का सामना करना पड़ा है. भारत के सामने 193 रनों का लक्ष्य था. लेकिन शुभमन गिल की सेना महज 170 के स्कोर पर ही ढेर हो गई. जडेजा एक छोर पर टिके रहे और नाबाद 61 रनों की पारी खेली लेकिन भारत ये मैच 22 रन से हार गया. इस जीत के साथ इंग्लैंड की टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में अब 2-1 से आगे है. पांचवे और आखिरी दिन भारत को 135 रनों की दरकार थी. जबकि 6 विकेट हाथ में थे. लेकिन पंत, राहुल और रेड्डी समेत कोई भी बल्लेबाज अंग्रेजों के सामने टिक नहीं सका और भारत को हार का सामना करना पड़ा. दोनों टीमों के बीच सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर में होगा.

Advertizement

भारत की दूसरी पारी की हाइलाइट्स

टारगेट का पीछा करते हुए दूसरी पारी में भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. उसने यशस्वी जायसवाल का विकेट दूसरे ही ओवर में गंवा दिया, जो अपना खाता भी नहीं खोल सके. फिर भारतीय टीम ने खेल के चौथे दिन करुण नायर (14 रन), कप्तान शुभमन गिल (6 रन) और नाइवॉचमैन आकाश दीप (1 रन) का भी विकेट गंवाया. पांचवें दिन भी भारत की खराब लय जारी रही और जडेजा के अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक नहीं टिक सका.

भारत की दूसरी पारी का स्कोरकार्ड

बल्लेबाज विकेट रन

यशस्वी जायसवाल कैच जेमी स्मिथ, बोल्ड जोफ्रा आर्चर 0

केएल राहुल LBW बेन स्टोक्स 40

करुण नायर LBW ब्रायडन कार्स 14

शुभमन गिल LBW ब्रायडन कार्स 6

आकाश दीप बोल्ड बेन स्टोक्स 1

ऋषभ पंत बोल्ड जोफ्रा आर्चर 9

रवींद्र जडेजा नाबाद 56

वॉशिंगटन सुंदर कॉट एंड बोल्ड जोफ्रा आर्चर 0

नीतीश रेड्डी कैच जेमी स्मिथ, बोल्ड क्रिस वोक्स 13

जसप्रीत बुमराह कैच कुक, बोल्ड स्टोक्स 5

मोहम्मद सिराज बोल्ड बशीर 4

विकेट पतनः 43-1 (डकेट, 13.3), 44-2 (ज़ैक क्रॉली, 13.6), 153-3 (ओली पोप, 49.1), 172-4 (हैरी ब्रुक, 54.5), 260-5 (स्टोक्स, 85.2), 271-6 (रूट, 87.1), 271-7 (क्रिस वोक्स, 87.2), 355-8 (जेमी स्मिथ, 106.2), 370-9 (जोफ़्रा आर्चर, 109.3), 387-10 (ब्रायडन कार्स, 112.3)

इंग्लैंड की दूसरी पारी: सुंदर की शानदार गेंदबाजी

इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 40 रन जो रूट ने बनाए. वहीं कप्तान बेन स्टोक्स (33 रन), हैरी ब्रूक (23 रन) और जैक क्राउली (22 रन) भी उपयोगी पारियां खेलने में सफल रहे. भारत की ओर से दाएं हाथ के स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर को सबसे ज्यादा 4 विकेट मिले. जबकि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने दो-दो सफलताएं हासिल कीं. नीतीश कुमार रेड्डी और आकाश दीप को भी एक-एक विकेट मिला.

इंग्लैंड की दूसरी पारी का स्कोरकार्ड: (192/10, 62.1 ओवर)

बल्लेबाज विकेट रन

जैक क्राउली कैच यशस्वी जायसवाल, बोल्ड नीतीश रेड्डी 22

बेन डकेट कैच जसप्रीत बुमराह, बोल्ड मोहम्मद सिराज 12

ओली पोप LBW मोहम्मद सिराज 4

जो रूट बोल्ड वॉशिंगटन सुंदर 40

हैरी ब्रूक बोल्ड आकाश दीप 23

बेन स्टोक्स बोल्ड वॉशिंगटन सुंदर 33

जेमी स्मिथ बोल्ड वॉशिंगटन सुंदर 8

क्रिस वोक्स बोल्ड जसप्रीत बुमराह 10

ब्रायडन कार्स बोल्ड जसप्रीत बुमराह 1

जोफ्रा आर्चर नाबाद 5*

शोएब बशीर बोल्ड वॉशिंगटन सुंदर 2

विकेट पतन: 22-1 (बेन डकेट, 5.5 ओवर), 42-2 (ओली पोप, 11.6 ओवर), 50-3 (जैक क्राउली, 14.4 ओवर), 87-4 (हैरी ब्रूक, 21.3 ओवर), 154-5 (जो रूट, 42.4 ओवर), 164-6 (जेमी स्मिथ, 46.2 ओवर), 181-7 (बेन स्टोक्स, 54.3 ओवर), 182-8 (ब्रायडन कार्स, 55.1 ओवर), 185-9 (क्रिस वोक्स, 57.3 ओवर), 192-10 (शोएब बशीर, 62.1 ओवर)

भारत की पहली पारी: राहुल का शतक, जडेजा-पंत भी चमके

भारतीय टीम की ओर से पहली पारी में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने दमदार खेल दिखाया. राहुल ने 177 गेंदों का सामना करते हुए 100 रन बनाए, जिसमें 13 चौके शामिल थे. राहुल के टेस्ट करियर का ये दसवां शतक रहा, जिसमें 9 शतक तो विदेशी धरती पर आए हैं. उप-कप्तान ऋषभ पंत (74 रन) और रवींद्र जडेजा (72 रन) ने भी शानदार पारियां खेलीं. इंग्लैंड की तरफ से तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके. वहीं जोफ्रा आर्चर और कप्तान बेन स्टोक्स को दो-दो सफलता हासिल हुईं. स्पिनर शोएब बशीर और ब्रायडन कार्स को भी एक-एक विकेट मिला.

भारत की पहली पारी का स्कोरकार्ड: (387/10, 119.2 ओवर)

बल्लेबाज विकेट रन

यशस्वी जायसवाल कैच हैरी ब्रूक, बोल्ड जोफ्रा आर्चर 13

केएल राहुल कैच हैरी ब्रूक, बोल्ड शोएब बशीर 100

करुण नायर कैच जो रूट, बोल्ड बेन स्टोक्स 40

शुभमन गिल कैच जेमी स्मिथ, बोल्ड क्रिस वोक्स 16

ऋषभ पंत रन आउट (बेन स्टोक्स) 74

रवींद्र जडेजा कैच जेमी स्मिथ, बोल्ड क्रिस वोक्स 72

नीतीश कुमार रेड्डी कैच जेमी स्मिथ, बोल्ड बेन स्टोक्स 30

वॉशिंगटन सुंदर कैच हैरी ब्रूक, बोल्ड जोफ्रा आर्चर 23

आकाशदीप कैच हैरी ब्रूक, बोल्ड ब्रायडन कार्स 7

जसप्रीत बुमराह कैच जेमी स्मिथ, बोल्ड क्रिस वोक्स 0

मोहम्मद सिराज नाबाद 0*

विकेट पतन: 13-1 (यशस्वी जयसवाल, 1.3 ओवर), 74-2 (करुण नायर, 20.2 ओवर), 107-3 (शुभमन गिल, 33.1 ओवर), 248-4 (ऋषभ पंत, 65.3 ओवर), 254-5 (केएल राहुल, 67.1 ओवर), 326-6 (नीतीश कुमार रेड्डी, 94.3 ओवर), 376-7 (रवींद्र जडेजा, 113.2 ओवर), 385-8 (आकाश दीप, 116.1 ओवर), 387-9 (जसप्रीत बुमराह, 118.4 ओवर), 387-10 (वॉशिंगटन सुंदर, 119.2 ओवर)

इंग्लैंड की पहली पारी: रूट का शतक, बुमराह के 5 विकेट

इंग्लैंड के लिए पहली पारी में पूर्व कप्तान जो रूट ने बेहतरीन शतक जड़ा. रूट ने 199 गेंदों का सामना करते हुए 104 रन बनाए, जिसमें 10 चौके शामिल थे. रूट के टेस्ट करियर का ये कुल 37वां और भारतीय टीम के खिलाफ 11वां शतक था. ब्रायडन कार्स (56 रन) और विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ (51 रन) भी इंग्लिश टीम के लिए अर्धशतकीय पारियां खेलने में कामयाब रहे. भारत के लिए दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा पांच विकेट चटकाए. वहीं नीतीश कुमार रेड्डी और मोहम्मद सिराज को दो-दो विकेट्स मिले. रवींद्र जडेजा को भी एक सफलता हाथ लगी.

इंग्लैंड की पहली पारी का स्कोरकार्ड: (387/10, 112.3 ओवर)

बल्लेबाज विकेट रन

जैक क्राउली कैच ऋषभ पंत, बोल्ड नीतीश कुमार रेड्डी 18

बेन डकेट कैच ध्रुव जुरेल (Sub), बोल्ड नीतीश कुमार रेड्डी 23

ओली पोप कैच ध्रुव जुरेल (Sub), बोल्ड रवींद्र जडेजा 44

जो रूट बोल्ड जसप्रीत बुमराह 104

हैरी ब्रूक बोल्ड जसप्रीत बुमराह 11

बेन स्टोक्स बोल्ड जसप्रीत बुमराह  44

जेमी स्म‍िथ  कैच ध्रुव जुरेल (Sub), बोल्ड मोहम्मद सिराज 51

क्रिस वोक्स  कैच ध्रुव जुरेल (Sub), बोल्ड जसप्रीत बुमराह  00

ब्रायडन कार्स  बोल्ड मोहम्मद सिराज 56

जोफ्रा आर्चर बोल्ड जसप्रीत बुमराह 4

शोएब बशीर नाबाद 1*

विकेट पतन: 43-1 (बेन डकेट, 13.3 ओवर), 44-2 (जैक क्राउली, 13.6 ओवर), 153-3 (ओली पोप, 49.1 ओवर), 172-4 (हैरी ब्रूक, 54.5 ओवर), 5-260 (बेन स्टोक्स, 85.2 ओवर), 6-271 (जो रूट, 87.1 ओवर), 7-271 (क्रिस वोक्स, 87.2 ओवर), 355-8 (जेमी स्मिथ, 106.2 ओवर), 370-9 (जोफ्रा आर्चर, 109.3 ओवर), 387-10 (ब्रायडन कार्स, 112.3 ओवर)

लॉर्ड्स टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग 11: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज.

लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग 11: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, ब्रायडन कार्स, शोएब बशीर.

इंग्लैंड vs भारत हेड टू हेड (लॉर्ड्स)

कुल टेस्ट मैच: 20

इंग्लैंड ने जीते: 13

भारत ने जीते: 3

ड्रॉ पर छूटे: 4

लॉर्ड्स में मेजबान

इंग्लैंड का रिकॉर्ड

कुल टेस्ट मैच: 146

इंग्लैंड ने जीते: 60

इंग्लैंड ने हारे: 35

ड्रॉ: 51

Advertisements