भारत-इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को दो बड़े झटके लगे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्शदीप सिंह और ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी इंजरी के चलते चौथे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. वहीं, तेज गेंदबाज आकाशदीप का भी खेलना मुश्किल है. उन्हें भी चोट लगी है. ऐसे में 23 जुलाई से शुरू हो रहे इस मुकाबले से पहले कप्तान गिल और कोच गौतम गंभीर के सामने प्लेइंग इलेवन को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं.
नीतीश कुमार रेड्डी को जिम में ट्रेनिंग के दौरान घुटने में चोट लगी है और स्कैन में लिगामेंट डैमेज की पुष्टि हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह चोट रविवार को लगी जब रेड्डी जिम में ट्रेनिंग कर रहे थे. इस घटनाक्रम ने भारत की चौथे टेस्ट की तैयारियों को एक और झटका दिया है.
रेड्डी को चोटिल होने से पहले तेज गेंदबाज आकाश दीप और अर्शदीप सिंह भी फिटनेस समस्याओं से जूझ रहे हैं. वहीं, इसके चलते हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज को टीम में कवर के रूप में शामिल किया गया है.
जसप्रीत बुमराह, जिन्हें वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते केवल तीन टेस्ट खेलने के लिए योजना बनाई गई है, पहला और तीसरा टेस्ट खेल चुके हैं. अब टीम प्रबंधन बुमराह को चौथे टेस्ट में उतारने पर विचार कर रहा है, खासकर जब तीसरे और चौथे टेस्ट के बीच आठ दिनों का अंतर मिला है.
रेड्डी का प्रदर्शन और संभावनाएं
रेड्डी ने लीड्स में पहला टेस्ट नहीं खेला, लेकिन बर्मिंघम और लॉर्ड्स में उन्हें मौका मिला. बर्मिंघम में उनका प्रदर्शन फीका रहा. कुल 2 रन बनाए और 6 ओवर में कोई विकेट नहीं लिया. वहीं, लॉर्ड्स टेस्ट में उन्होंने इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाजों को एक ही ओवर में आउट किया, और दूसरी पारी में भी ज़ैक क्रॉली को फिर से आउट किया. बल्ले से उन्होंने 30 और 13 रन बनाए.
ध्रुव जुरेल की एंट्री संभव
अगर ऋषभ पंत, जो उंगली की चोट से जूझ रहे हैं, स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के रूप में खेलते हैं, तो ध्रुव जुरेल को विकेटकीपर के रूप में मौका मिल सकता है. ऐसे में जुरेल और रेड्डी के बीच चयन की संभावना थी, लेकिन रेड्डी की चोट ने तस्वीर साफ कर दी है.
शार्दुल ठाकुर की वापसी संभव
भारत ने अब तक सभी टेस्ट में सीम-बॉलिंग ऑलराउंडर को खिलाया है. पहले टेस्ट में शार्दुल ठाकुर, और अगले दो में रेड्डी खेले. यदि रेड्डी अनुपलब्ध रहते हैं, तो शार्दुल ठाकुर की वापसी संभावित है. भारत फिलहाल 5 मैचों की सीरीज़ में 1-2 से पीछे चल रहा है, और चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा.