IND vs ENG: कप्तान शुभमन गिल का बल्ला फिर गरजा… अब दूसरी पारी में जड़ा शतक, सुनील गावस्कर का 54 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त 

इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेले जा रहे टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया है. शुभमन गिल ने भारत की पहली पारी में शानदार 269 रन बनाए थे. अब शुभमन ने भारतीय टीम की दूसरी पारी में भी शतक जड़ दिया है. शुभमन गिल ने शोएब बशीर की गेंद पर सिंगल लेकर 130 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, जिसमें 9 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. शुभमन को स्पिनर शोएब बशीर ने आउट किया. शुभमन ने 13 चौके और 8 छक्के की मदद से 162 गेंदों पर 161 रन बनाए.

Advertisement

शुभमन गिल ऐसे दूसरे भारतीय हैं, जिन्होंने किसी टेस्ट मैच में शतक और दोहरा शतक जड़ा. शुभमन से पहले महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ही ऐसा कर पाए थे. गिल एक ही टेस्ट में दोहरा शतक और शतक बनाने वाले नौवें बल्लेबाज हैं. साथ ही ऐसा करने वाले वे दूसरे कप्तान हैं. इंग्लिश कप्तान ग्राहम गूच ने साल 1990 में भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच (333 & 123) में ऐसा किया था.

Ads

शुभमन गिल अब किसी टेस्ट मैच में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन चुके हैं. शुभमन ने इस मैच में कुल 430 रन (269 & 161) बनाए. शुभमन ने सुनील गावस्कर का 54 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. गावस्कर ने अप्रैल 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट मैच में कुल 344 रन (124 & 220) रन बनाए थे.

एक टेस्ट मैच में सर्वाधिक रन

456- ग्राहम गूच (इंग्लैंड) vs भारत, लॉर्ड्स, 1990

430- शुभमन गिल (भारत) vs इंग्लैंड, एजबेस्टन, 2025

426- मार्क टेलर (ऑस्ट्रेलिया) vs पाकिस्तान, पेशावर, 1998

424- कुमार संगकारा (श्रीलंका) vs बांग्लादेश, चटगांव, 2014

400- ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज) vs इंग्लैंड, सेंट जॉन्स, 2004

टेस्ट क्रिकेट में प्रसिद्ध कृष्णा के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, एक ओवर में लुटाए थे 23 रन

एक टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन

430- शुभमन गिल vs इंग्लैंड, एजबेस्टन, 2025

344- सुनील गावस्कर vs वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन, 1971

340- वीवीएस लक्ष्मण vs ऑस्ट्रेलिया, कोलकाता, 2001

330- सौरव गांगुली vs पाकिस्तान, बेंगलुरु, 2007

319- वीरेंद्र सहवाग vs साउथ अफ्रीका, चेन्नई, 2008

309- वीरेंद्र सहवाग vs पाकिस्तान, मुल्तान, 2004

शुभमन गिल एशिया के बाहर किसी टेस्ट मैच में सबसे ज्याद रन बनाने वाले एशियाई बैटर बन चुके हैं. इससे पिछला बेस्ट प्रदर्शन पाकिस्तान के हनीफ मोहम्मद के नाम पर था. हनीफ मोहम्मद ने साल 1958 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ब्रिजटाउन टेस्ट में कुल 354 रन (17 & 317) बनाए थे.

शुभमन गिल SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) कंट्रीज में किसी टेस्ट मैच में 300 से अधिक रन बनाने वाले तीसरे एशियाई बल्लेबाज हैं. उनसे पहले राहुल द्रविड़ (305) और सचिन तेंदुलकर (301) ने 2003-04 के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान क्रमशः एडिलेड और सिडनी में ऐसा किया था.

शुभमन गिल एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान भी हैं. शुभंमन गिल ने विराट कोहली को इस मामले में पछाड़ दिया. कोहली ने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में कुल 293 रन (243 & 50) बनाए थे.

टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले भारतीय कप्तान

सुनील गावस्कर vs वेस्टइंडीज, कोलकाता, 1978

विराट कोहली vs ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड, 2014

शुभमन गिल vs इंग्लैंड, एजबेस्टन, 2025

शुभमन गिल ऐसे दूसरे कप्तान हैं, जिन्होंने शुरुआती दो टेस्ट मैचों में तीन शतक लगाए. शुभमन से पहले विराट कोहली ही ऐसा कर पाए थे. विजय हजारे (भारत), जैकी मैकग्ल्यू (साउथ अफ्रीका), ग्रेग चैपल (ऑस्ट्रेलिया), सुनील गावस्कर (भारत), एलिस्टेयर कुक (इंग्लैंड), स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) और धनंजय डिसिल्वा (श्रीलंका) ने बतौर कप्तान अपने शुरुआती दो टेस्ट मैचों में दो-दो शतक लगाए थे.

Advertisements