ind vs eng 1st odi match highlights: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में शानदार आगाज किया. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला गुरुवार (6 फरवरी) को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया. इस मैच को भारतीय टीम ने 38.4 ओवर में ही 4 विकेट से जीत लिया.
मैच में शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, हर्षित राणा और रवींद्र जडेजा का शानदार प्रदर्शन रहा. गिल, श्रेयस और अक्षर ने फिफ्टी जमाई. जबकि हर्षित और जडेजा ने गेंदबाजी में 3-3 विकेट अपने नाम किए.
शतक से चूके गिल, अक्षर के साथ बड़ी पार्टनरशिप
मुकाबले में इंग्लैंड टीम ने 249 रनों का टारगेट सेट किया था. इसके जवाब में भारतीय टीम ने 6 विकेट गंवाकर 38.4 ओवर में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया. शुभमन गिल ने धुआंधार अंदाज में मैच विनिंग फिफ्टी जमाई. वो शतक से चूक गए. उन्होंने 96 गेंदों पर 87 रनों की पारी खेली. इस दौरान14 चौके जड़े.
जबकि अक्षर पटेल ने 47 गेंदों पर 52 रनों की नाबाद पारी खेली. गिल और अक्षर के बीच 107 गेंदों पर 108 रनों की पार्टनरशिप हुई. इंग्लैंड की ओर से कोई भी गेंदबाज छाप नहीं छोड़ सका. आदिल राशिद और साकिब महमूद ने 2-2 विकेट लिए. जबकि जोफ्रा आर्चर और जैकब बेथेल को 1-1 सफलता मिली.
भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी
टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही. भारत ने 19 रनों के स्कोर पर ही 2 विकेट खो दिए. पहले यशस्वी जायसवाल 15 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर की गेंद पर विकेटकीपर सॉल्ट के हाथों लपके गए. फिर कप्तान रोहित शर्मा महज 2 रनों के निजी स्कोर पर साकिब महमूद का शिकार बने.
इसके बाद श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल ने तीसरे विकेट के लिए 94 रनों की शानदार पार्टनरशिप की. श्रेयस 36 गेंदों पर 59 रन बनाकर आउट हुए. श्रेयस ने अपनी पारी में 9 चौके और दो छक्के लगाए. श्रेयस को जैकब बेथेल ने lbw आउट किया. मगर गिल और अक्षर ने बड़ी पार्टनरशिप कर टीम को जीत तक पहुंचाया.
भारत की पारी का स्कोरकार्ड: (251/6, 38.4 ओवर)
बल्लेबाज विकेट रन
यशस्वी जायसवाल कैच- सॉल्ट, बॉल- जोफ्रा आर्चर 15
रोहित शर्मा कैच- लिविंगस्टोन, बॉल- साकिब 2
श्रेयस अय्यर LBW जैकब बेथेल 59
अक्षर पटेल क्लीन बोल्ड, आदिल राशिद 52
केएल राहुल कैच एंड बॉल- आदिल राशिद 2
शुभमन गिल कैच- बटलर, बॉल-साकिब महमूद 87
बटलर-बेथेल के अर्धशतक, हर्षित-जडेजा की घातक गेंदबाजी
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लिश टीम की शुरुआत तूफानी रही. इंग्लिश टीम के 50 रन 6 ओवरों में ही पूरे हो गए थे. इस दौरान फिल सॉल्ट ने छठे ओवर में हर्षित राणा की गेंदों पर कुल 26 रन (6, 4, 6, 4, 0, 6) बटोरे. वहीं दूसरे ओपनर बेन डकेट ने भी शमी के खिलाफ कुछ बेहतरीन शॉट्स खेले. भारत को पहली सफलता 75 रनों के स्कोर पर फिल सॉल्ट के रूप में मिली, जो श्रेयस अय्यर के थ्रो पर रनआउट हुए.
फिल सॉल्ट ने 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 26 गेंदों पर 43 रन बनाए. फिर हर्षित राणा ने दूसरे ओपनर बेन डकेट को पवेलियन भेज दिया. डकेट का कैच यशस्वी जायसवाल ने लपका. डकेट ने 29 गेंदों पर 32 रन बनाए, जिसमें छह चौके शामिल रहे. हर्षित ने 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर हैरी ब्रूक को भी विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों कैच आउट करा दिया. देखा जाए तो इंग्लैंड ने 8 गेंदों में 3 विकेट खो दिए. यहां से जो रूट और जोस बटलर ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 34 रनों की पार्टनरशिप की.
इस पार्टनरशिप को रवींद्र जडेजा ने तोड़ा. जडेजा ने रूट (19 रन) को एलबीडब्ल्यू आउट किया. रूट के आउट होने के बाद बटलर और जैकब बेथेल ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 59 रनों की पार्टनरशिप की. अक्षर पटेल ने बटलर को आउट करके इस पार्टनरशिप का अंत किया. बटलर ने चार चौके की मदद से 67 गेंदों पर सबसे ज्यादा 52 रन बनाए. फिर हर्षित राणा ने लियाम लिविंगस्टोन (5 रन) और मोहम्मद शमी ने ब्रायडन कार्स (10 रन) को आउट करके इंग्लैंड का स्कोर 7 विकेट पर 206 रन कर दिया.
ब्रायडन कार्स के आउट होने के कुछ देर बाद जैकेब बेथेल ने भी अपनी फिफ्टी पूरी. हालांकि बेथेल भी बटलर की तरह अर्धशतकीय पारी को लंबी नहीं कर सके. बेथेल को रवींद्र जडेजा ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. बेथेल ने 64 गेंदों पर 51 रन बनाए, जिसमें 3 चौके के अलावा एक सिक्स शामिल रहा. बेथेल के बाद इंग्लैंड ने आदिल राशिद (8) और साकिब महमूद (2) के विकेट भी सस्ते में गंवा दिए. इस तरह इंग्लैंड की टीम 47.4 ओवर में ही ऑलआउट हो गई. भारत की ओर से डेब्यूटेंट हर्षित राणा और रवींद्र जडेजा ने तीन विकेट लिए. जबकि मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट हासिल हुआ.
इंग्लैंड की पारी का स्कोरकार्ड: (248/10, 47.4 ओवर)
बल्लेबाज विकेट रन
फिल सॉल्ट रनआउट 43
बेन डकेट कैच यशस्वी, बोल्ड हर्षित राणा 32
हैरी ब्रूक कैच राहुल, बोल्ड हर्षित राणा 0
जो रूट LBW रवींद्र जडेजा 19
जोस बटलर कैच हार्दिक, बोल्ड अक्षर पटेल 52
जैकब बेथेल LBW रवींद्र जडेजा 51
लियाम लिविंगस्टोन कैच राहुल, बोल्ड हर्षित राणा 5
ब्रायडन कार्स बोल्ड मोहम्मद शमी 10
आदिल राशिद बोल्ड रवींद्र जडेजा 8
जोफ्रा आर्चर नाबाद 21*
साकिब महमूद स्टम्प राहुल, बोल्ड कुलदीप यादव 2
यशस्वी-हर्षित का वनडे डेब्यू, विराट बाहर
ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और तेज गेंदबाज को हर्षित राणा नागपुर मुकाबले के दौरान अपना वनडे डेब्यू करने का मौका मिला है. रोहित शर्मा ने यशस्वी को, जबकि मोहम्मद शमी ने हर्षित राणा को कैप दी. पूर्व कप्तान विराट कोहली दाएं घुटने में दर्द के चलते इस मुकाबले का पार्ट नहीं बने. विराट कोहली ने अपने दाएं घुटने पर पट्टी बांध रखी थी. कोहली टीम के साथ अभ्यास सत्र में शामिल होते समय सावधानी से चलते हुए दिखाई दिए थे.
भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी.
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद.
भारतीय टीम ने अपनी जमीन पर इंग्लैंड के खिलाफ कुल 10 द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली है. इसमें भारतीय टीम ने 7 में जीत दर्ज की, जबकि इंग्लैंड को एक ही सीरीज में जीत नसीब हुई. वहीं 2 सीरीज ड्रॉ रही. इंग्लैंड ने भारतीय जमीन पर दिसंबर 1984 में वनडे सीरीज जीती थी. तब टीम इंडिया को 5 मैचों की सीरीज में 4-1 से हराया था. इसके बाद से अब तक भारतीय टीम अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज हारी नहीं है.
भारत में इंग्लैंड का वनडे सीरीज में प्रदर्शन
कुल वनडे सीरीज: 10
भारत जीता: 7
इंग्लैंड जीता: 1
ड्रॉ: 2