भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर जारी है. इस मुकाबले के पहले दिन (10 जुलाई) भारतीय टीम की टेंशन उस समय बढ़ गई, जब विकेटकीपर और टीम के उप-कप्तान ऋषभ पंत इंजर्ड होने के चलते मैदान से बाहर चले गए. पंत के स्थान पर ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली है.
ऋषभ पंत को चोट इंग्लैंड की पहली पारी के 34वें ओवर में लगी. उस ओवर में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की पहली गेंद दिशाहीन थी, जिसे ऋषभ पंत पंत ने डाइव लगाकर पकड़ने का प्रयास किया. इसी क्रम में उनके बाएं हाथ की उंगलियों पर चोट लग गई. इसके बाद फीजियो उनका इलाज करने मैदान पर आए
ऋषभ पंत की उंगलियों पर पहले से ही टेप चिपका हुआ था और वो पहले सेशन में भी कुछ तकलीफ में दिखे थे. फिजियो ने पंत की उंगलियों पर कुछ स्प्रे किया और फिर कुछ पीने के लिए दिया. हालांकि फीजियो उपचार करवाने के बाद पंत ने पांच गेंदों के लिए मैदान पर रुके. 34वें ओवर की समाप्ति के बाद वो मैदान छोड़कर बाहर गए और जुरेल सब्सटीट्यूट विकेटकीपर के तौर पर मैदान पर आए.
ऋषभ पंत फिलहाल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. पंत ने लीड्स टेस्ट मैच में भारत की दोनों पारियों में शतक (134 & 118) लगाया था. वो ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए थे. फिर उन्होंने एजबेस्टन टेंस्ट मैच में भी बल्ले से उपयोगी योगदान (25 & 65) दिया.