भारत-इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का दूसरा मैच खेला जा रहा है. शुक्रवार (4 जुलाई) को मैच का तीसरा दिन था. पहले इंग्लैंड की पहली पारी 407 के स्कोर पर सिमट गई. सिराज ने 6 विकेट झटके हैं जबकि आकाशदीप को 4 सफलता मिली है. इंग्लैंड के 6 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके. भारत के पास 180 रनों की बढ़त थी. इसके बाद भारत ने दूसरी पारी में दिन का खेल खत्म होने तक यशस्वी जायसवाल का विकेट गंवाकर 64 रन बना लिए थे. यानी भारत की लीड अब 244 रन की हो गई है.
मोहम्मद सिराज ने तीसरे दिन की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की. अपने खाते के पहले ही ओवर में उन्होंने जो रूट और कप्तान स्टोक्स को आउट कर दिया. हालांकि, वो हैट्रिक नहीं ले सके. लेकिन इसके बाद स्मिथ और ब्रूक ने कमाल की बल्लेबाजी की. दोनों के बीच 300 से ज्यादा रनों की साझेदारी हुई. लेकिन ब्रूक के आउट होते ही इंग्लैंड की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में शुभमन गिल के शानदार दोहरे शतक के दम पर 587 रन बनाए थे.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
दूसरी पारी का आगाज यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने किया. भारत के पास पहले से ही 180 रनों की बढ़त थी. लेकिन यशस्वी 28 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन दिन का खेल खत्म होने तक केएल राहुल और करुण नायर ने 64 रन जोड़ लिए थे. भारत की लीड अब 244 रनों की हो गई है.
इंग्लैंड की पारी की हाइलाइट्स
इंग्लैंड टीम की पहली पारी में शुरुआत कुछ खास नहीं रही. 13 रन पर उसे लगातार दो झटके लगे. आकाश दीप ने पिछले मैच के शतकवीरों बेन डकेट व ओली पोप को 0 पर आउट किया.वहीं जैक क्राउली भी कुछ खास नहीं कर पाए और 19 रन बनाकर सिराज का शिकार बने. तीसरे दिन की शुरुआत भी सिराज ने धमाकेदार अंदाज में की. अपने खाते के पहले ही ओवर में उन्होंने जो रूट और बेन स्टोक्स को पवेलियन भेजा. स्टोक्स खाता भी नहीं खोल सके और गोल्डन डक हुए. वहीं, रूट के बल्ले से 22 रन आए. इसके बाद ब्रूक और स्मिथ के बीच 303 रनों की साझेदारी हुई. लेकिन इंग्लैंड की पहली पारी 407 पर सिमट गई.
बल्लेबाज विकेट रन
जैक क्राउली कैच करुण नायर, बोल्ड मोहम्मद सिराज 19
बेन डकेट कैच शुभमन गिल, बोल्ड आकाश दीप 0
ओली पोप कैच केएल राहुल, बोल्ड आकाश दीप 0
जो रूट कैच पंत, बोल्ड सिराज 22
हैरी ब्रूक बोल्ड सिराज 158
बेन स्टोक्स कैच पंत, बोल्ड सिराज 0
जेमी स्मिथ नाबाद 184
क्रिस वोक्स कैच करुण नायर, बोल्ड आकाशदीप 5
कार्स बोल्ड सिराज 0
जोस टंग बोल्ड सिराज 0
शोएब बशीर बोल्ड सिराज 0
विकेट पतन: 13-1 (बेन डकेट, 2.4), 13-2 (ओली पोप, 2.5), 25-3 (ज़ैक क्रॉली, 7.1), 84-4 (जो रूट, 21.3), 84-5 (बेन स्टोक्स, 21.4), 387-6 (हैरी ब्रूक, 82.2), 395-7 (क्रिस वोक्स, 86.5), 396-8 (ब्राइडन कार्स, 87.5), 407-9 (जोश टंग, 89.1), 407-10 (शोएब बशीर, 89.3)
गिल ने खेली 269 रनों की पारी, जडेजा-यशस्वी ने भी जमाया रंग
इससे पूर्व भारत ने अपनी पारी में कप्तान शुभमन गिल के 269 रन (387 गेंद) की बदौलत शानदार 587 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. गिल के अलावा यशस्वी जायसवाल ने 87 और रवींद्र जडेजा ने 89 रन की अहम पारियां खेलीं. इंग्लैंड की ओर से स्पिनर शोएब बशीर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.
भारत की पहली पारी का स्कोरकार्ड: (587/10, 151 ओवर)
बल्लेबाज विकेट रन
यशस्वी जायसवाल कैच जेमी स्मिथ, बोल्ड बेन स्टोक्स 87
केएल राहुल बोल्ड क्रिस वोक्स 2
करुण नायर कैच हैरी ब्रूक, बोल्ड ब्रायडन कार्स 31
शुभमन गिल कैच ओली पोप, बोल्ड जोश टंग 269
ऋषभ पंत कैच जैक क्राउली, बोल्ड शोएब बशीर 25
नीतीश कुमार रेड्डी बोल्ड क्रिस वोक्स 1
रवींद्र जडेजा कैच जेमी स्मिथ, बोल्ड जोश टंग 89
वॉशिंगटन सुंदर बोल्ड जो रूट 42
आकाश दीप कैच बेन डकेट, बोल्ड शोएब बशीर 6
मोहम्मद सिराज स्टम्प जेमी स्मिथ, बोल्ड शोएब बशीर 8
प्रसिद्ध कृष्णा नाबाद 5*
विकेट पतन: 15-1 (केएल राहुल, 8.4 ओवर), 95-2 (करुण नायर, 23.3 ओवर), 161-3 (यशस्वी जायसवाल, 45.1 ओवर), 208-4 (ऋषभ पंत, 60.1 ओवर), 211-5 (नीतीश कुमार रेड्डी, 61.4 ओवर), 414-6 (रवींद्र जडेजा, 107.3 ओवर), 558-7 (वॉशिंगटन सुंदर, 138.4), 574-8 (शुभमन गिल, 143.3 ओवर), 574-9 (आकाश दीप, 144.2 ओवर), 587-10 (मोहम्मद सिराज, 150.6 ओवर)
भारतीय टीम को लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. अब शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में बराबरी करने के इरादे से मैदान पर उतरी है.
भारत ने एजबेस्टन के मैदान पर अब तक 8 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से 7 में उसे हार मिली है और एक मुकाबला ड्रॉ रहा है. दोनों देशों के बीच सीरीज की शुरुआत हेडिंग्ले में हुई थी, जहां लगातार सातवीं बार दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने टेस्ट जीता.
एजबेस्टन टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग 11: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर.
भरत vs इंग्लैंड H2H (एजबेस्टन)
कुल टेस्ट मैच: 8
इंग्लैंड ने जीते: 7
भारत ने जीते: 0
ड्रॉ: 1
आखिरी रिजल्ट: 2022 में इंग्लैंड ने भारतीय टीम को 7 विकेट से हराया
इंग्लैंड का रि
कॉर्ड (एजबेस्टन)
कुल टेस्ट मैच: 56
मैच जीते: 30
मैच हारे: 15
ड्रॉ: 11