Left Banner
Right Banner

IND vs NZ: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले न्यूजीलैंड ने चली बड़ी चाल, कहीं मुश्किल में ना पड़ जाए टीम इंडिया!

IND vs NZ Test Series 2024: भारतीय टीम इन दिनों बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के बाद भारतीय टीम घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी, जिसकी शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी. इस टेस्ट सीरीज से पहले न्यूजीलैंड ने बड़ी चाल चल दी, जो टीम इंडिया के लिए मुश्किल साबित हो सकती है. तो आइए जानते हैं कि आखिर न्यूजीलैंड ने ऐसा क्या किया.

दरअसल न्यूजीलैंड के स्टार स्पिनर एजाज पटेल ने पहले ही मुंबई में अभ्यास शुरू कर दिया. एजाज भारत दौरे पर आने वाली न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा हैं. बता दें कि न्यूजीलैंड के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले एजाज का जन्म भारत के मुंबई में ही हुआ था. कई साल पहले उनका माता-पिता न्यूजीलैंड चले गए थे. उनके जानने वाले कुछ लोग अभी भी मुंबई में रहते हैं. एजाज इन्हीं जानने वालों से मिलने के लिए मुंबई आए थे. इसी दौरान उन्होंने मुंबई में अभ्यास किया.

टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसके लिए कीवी टीम शुक्रवार को भारत रवाना होगी. एजाज गुरुवार को मुंबई से बेंगलुरु के लिए निकल जाएंगे और फिर वहां कीवी टीम के साथ जुड़ जाएंगे.

‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, दौरान एजाज ने सितंबर में दत्ता मिथबावकर से बात की थी. दत्ता मिथबावकर न्यूजीलैंड-अफगानिस्तान के बीच ग्रेटर नोएडा टेस्ट में अफगानिस्तान के लोकल मैनेजर थे. एजाज ने मिथबावकर से कहा था कि वह उनके लिए भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले मुंबई में अभ्यास के लिए कुछ आयोजन कर दें.

रिपोर्ट में दत्ता मिथबावकर के हवाले से कहा गया, “एजाज ने उस वक्त मुझसे रिक्वेस्ट की थी कि अगर उन्हें मुंबई में अभ्यास के लिए सुविधा मिल जाए, क्योंकि वह शहर में रहने वाले अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए कुछ पहले आ जाएंगे. वह बाहरी सुविधा चाहते थे और स्पिन फ्रेंडली विकेट पर अभ्यास करना चाहते थे. उसके बाद वह मेरे साथ संपर्क में थे. निलेश भोसले (मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन एपेक्स काउंसिल मेंबर) ने एजाज के लिए एमआईजी क्लब में अभ्यास का इंतजाम करवाया.

Advertisements
Advertisement