IND vs PAK: हैंडशेक विवाद पर ICC के सामने पेश हुए सूर्या, जानें कब आएगा सजा पर फैसला?

एशिया कप 2025 के बीच भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव पर बड़ा अपडेट सामने आया है. दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच खेले दोनों मुकाबलों के दौरान जमकर बवाल देखने को मिला था. हैंडशेक विवाद ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था, जहां भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाया था. वहीं, दूसरे मुकाबले के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों की ओर से विवादित इशारे देखने को मिले थे. जिसके चलते बीसीसीआई ने साहिबजादा फरहान और हारिस रऊफ के खिलाफ आईसीसी से शिकायत की थी. वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सूर्यकुमार यादव के खिलाफ दो मुद्दों को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके चलते वह आज (25 सिंतबर) सुनवाई में शामिल हुए.

ICC के सामने पेश हुए सूर्या

पीसीबी की ओर से शिकायत के बाद आज सूर्यकुमार यादव की आईसीसी के एलीट पैनल के मैच रेफरी रिची रिचर्डसन के सामने सुनवाई हुई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेफरी 26 सितंबर को अपना आखिरी फैसला सुनाएंगे. अगर, सूर्यकुमार यादव के खिलाफ फैसला आता है तो उन्हें चेतावनी मिल सकती है या मैच फीस का कुछ प्रतिशत जुर्माना लगाया जा सकता है. वहीं, अगर रेफरी को लगता है कि सूर्या ने कोई उल्लंघन नहीं किया है, तो उन्हें सजा का सामना नहीं करना पड़ेगा.

बता दें, पीसीबी का आरोप है कि 14 सितंबर को दुबई में खेले गए मुकाबले के बाद की है, सूर्यकुमार ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और ऑपरेशन सिंदूर में शामिल भारतीय सशस्त्र बलों को समर्पित की थी. पीसीबी ने इसे राजनीतिक टिप्पणी करार देते हुए आईसीसी से शिकायत की. वहीं, सूर्यकुमार ने टॉस के वक्त पाकिस्तानी कप्तान से हाथ नहीं मिलाया था, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस फैसले पर भी नाराजगी जताई थी और कार्रवाई की मांग की थी.

कब होगी पाकिस्तानी खिलाड़ियों कीसुनवाई?

दूसरी ओर बीसीसीआई ने भी साहिबजादा फरहान और हारिस रऊफ के खिलाफ आईसीसी से शिकायत की है. साहिबजादा फरहान और हारिस रऊफ ने भारत के खिलाफ सुपर-4 मैच में उकसाने वाले इशारे किए थे. साहिबजादा फरहान ने अर्धशतक पूरा करने के बाद ‘गन सेलिब्रेशन‘ किया था. वहीं, हारिस रऊफ ने विमान गिराने जैसा इशारा किया था. इन दोनों खिलाड़ियों के साथ मैच रेफरी की सुनवाई 26 सितंबर को होगी.

Advertisements
Advertisement