india vs pakistan live score, women’s world cup 2025: आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के मैच नंबर-6 में रविवार (5 अक्टूबर) को भारत का सामना चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से है. कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में भारत ने 88 रनों से शानदार जीत हासिल की. पाकिस्तान को जीत के लिए 248 रनों का टारगेट मिला था, जिसका वो पीछा नहीं कर पाई. पाकिस्तानी टीम 43 ओवरों में 159 रनों पर सिमट गई. भारत की ओर से क्रांति गौड़ ने तीन विकेट झटके और वो ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुनी गईं.
पाकिस्तान पर भारतीय टीम ने वूमेन्स वनडे में लगातार 12वीं जीत हासिल की है. उसने अब तक एक भी वनडे मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ गंवाया नहीं है. मौजूदा वर्ल्ड कप में भारत की ये लगातार दूसरी जीत रही. भारतीय टीम ने अपने अभियान का शानदार आगाज करते हुए पहले मुकाबले में श्रीलंका को डीएलएस नियम के तहत 59 रनों से पराजित किया था. दूसरी ओर पाकिस्तानी टीम की ये लगाातार दूसरी हार रही.
पाकिस्तानी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 6 रनों के स्कोर पर मुनीबा अली का विकेट गंवा दिया मुनीबा 2 रनों के निजी स्कोर पर रन-आउट हुईं. फिर उसने सदफ शमास (6 रन) और आलिया रियाज (2 रन) का विकेट भी सस्ते में खो दिया. 26 रनों पर तीन विकेट गिरने के बाद सिदरा अमीन और नतालिया परवेज ने चौथे विकेट के लिए 69 रन जोड़े. क्रांति गौड़ ने नतालिया को आउट करके इस पार्टनरशिप को तोड़ा. कप्तान फातिमा सना कुछ खास नहीं कर पाईं और उन्हें दीप्ति शर्मा ने अपनी फिरकी में फंसाया.
पांच विकेट गिरने के बाद सिदरा अमीन और सिदरा नवाज ने मिलकर छठे विकेट के लिए 41 रन जोड़े. जरूरी रनरेट बढ़ता जा रहा था, इसी चलते पाकिस्तानी टीम बैक टू बैक ओवरों में सिदरा नवाज और रमीन शमीम के विकेट खो दिए. पाकिस्तान को फिर सिदरा अमीन के रूप में आठवां झटका लगा, जो शानदार बैटिंग कर रही थीं. सिदरा ने 106 गेंदों पर 81 रन बनाए, जिसमें 9 चौके के अलावा एक सिक्स शामिल रहा. यह वूमेन्स ओडीआई में भारत के खिलाफ किसी पाकिस्तानी बैटर का बेस्ट स्कोर रहा. सिदरा अमीन के आउट होने के बाद भारतीय टीम के लिए जीत औपचारिकता रह गई है.
पाकिस्तानी टीम का स्कोरकार्ड
बल्लेबाज विकेट रन
मुनीबा अली रन आउट (दीप्ति शर्मा) 2
सदफ शमास कॉट एंड बोल्ड क्रांति गौड़ 6
सिदरा अमीन कैच हरमनप्रीत कौर, बोल्ड स्नेह राणा 81
आलिया रियाज कैच दीप्ति शर्मा, बोल्ड क्रांति गौड़ 2
नतालिया परवेज कैच राधा यादव (सब), बोल्ड क्रांति गौड़ 33
फातिमा सना कैच स्मृति मंधाना, बोल्ड दीप्ति शर्मा 2
सिदरा नवाज कॉट एंड बोल्ड स्नेह राणा 14
रमीन शमीम बोल्ड दीप्ति शर्मा 0
डायना बेग रन आउट (हरमनप्रीत कौर) 9
नाशरा संधू नाबाद 2*
सादिया इकबाल कैच स्मृति मंधाना, बोल्ड दीप्ति शर्मा 0
विकेट पतन: 6-1 (मुनीबा अली, 4 ओवर), 20-2 (सदफ शमास, 7.3 ओवर), 26-3 (आलिया रियाज, 11.1 ओवर), 95-4 (नतालिया परवेज, 27.1 ओवर), 102-5 (फातिमा सना, 30.5 ओवर), 143-6 (सिदरा नवाज, 37.6 ओवर), 146-7 (रमीन शमीम, 38.3 ओवर), 150-8 ( सिदरा अमीन, 39.5 ओवर)
ऐसी रही भारत की पारी
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर्स में 247 रन बनाए. भारतीय टीम को स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल ने अच्छी शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी की. स्मृति 23 रन बनाकर पाकिस्तान कप्तान फातिमा सना का शिकार बनीं. दूसरी सलामी बल्लेबाज प्रतीका रावल (31 रन) भी सेट होने के बाद अपना विकेट गंवा बैठीं. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर का बल्ला नहीं चला और वो 19 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुईं.
तीन विकेट गिरने के बाद हरलीन देयोल और जेमिमा रोड्रिग्स ने भारतीय पारी को संभाला. जेमिमा और हरलीन ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी की. हरलीन ने चार चौके और एक छक्के की मदद से 65 गेंदों पर 46 रन बनाए. वहीं जेमिमा ने 37 गेंदों का सामना करते हुए 32 रन बनाए, जिसमें पांच चौके शामिल रहे.
जेमिमा रोड्रिग्स के आउट होने के बाद दीप्ति शर्मा और स्नेह राणा ने छठे विकेट के लिए 42 रनों की उपयोगी साझेदारी करके भारत को 200 के पार पहुंचाया. दीप्ति ने 25 और स्नेह ने 20 रनों का योगदान दिया. फिर आखिरी ओवर्स में भारतीय टीम के लिए विकेटकीपर ऋषा घोष ने शानदार बैटिंग की. ऋचा ने 20 गेंदों पर नाबाद 35 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और दो छक्के शामिल रहे. पाकिस्तान की तरफ से तेज गेंदबाज डायना बेग ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए