जबलपुर में जैन समाज पर अभद्र टिप्पणी, आधी रात को थाने का घेराव, मचा हड़कंप

मध्य प्रदेश : जबलपुर में एक बार फिर जैन समाज पर अभद्र टिप्पणी का एक ऑडियो व्हाट्सएप पर वायरल होते ही सैकड़ो की तादाद में जैन समुदाय के लोगों ने देर रात कोतवाली थाने का घेर कर दिया और थाने के सामने धरने पर बैठ गए,

Advertisement

जैन समाज के नाराज लोगों ने जैन समाज पर अभद्र टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी की मांग की. दरअसल ऑडियो क्लिप में बताया जा रहा है कि भाजपा के एक महिला नेत्री और एक स्थानीय नेता के बीच की बातचीत की ऑडियो क्लिप को व्हाट्सएप पर वायरल किया गया है जिसमें जैन समाज पर अभद्र टिप्पणी की गई है.

जैन समाज में जबरदस्त नाराजगी देखी जा रही है आधी रात के बाद सैकड़ो की तादाद में कोतवाली थाने पहुंचे जैन समाज के लोगों ने अपनी नाराजगी का जबरदस्त ढंग से प्रदर्शन किया काफी देर तक की गई नारेबाजी की वजह से माहौल तनावपूर्ण हो गया कुछ देर बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने जैन समाज के लोगों को शांति बनाए रखने की अपील की और इस ऑडियो क्लिप की जांच का भरोसा दिलाया और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन दिया.

इसके बाद जैन समाज के लोगों ने कोतवाली थाने के सामने धरना तो समाप्त कर दिया लेकिन जैन समाज में अभी भी नाराजगी बनी हुई है,देर रात तक जैसे ही यह बात समाज में फैली बड़ी संख्या में लोग कोतवाली थाने के सामने एकत्रित हो गए.

जहां जमकर नारेबाजी की गई और दूसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए जल्द से जल्द दोनों गिरफ्तार करने के लिए मांग की गई । काफी देर तक घेराव चक्का जाम की स्थिति बनी हुई थी। देर रात पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है.

Advertisements