कठुआ एनकाउंटर में जम्मू-कश्मीर पुलिस के 3 जवान शहीद, 2 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के घने जंगलों में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच जबर्दस्त मुठभेड़ में 2 आतंकवादी मारे गए, जबकि जम्मू-कश्मीर पुलिस के 3 जवान शहीद हो गए हैं. सुरक्षाबलों ने घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों के एक दल को घेरने के लिए अभियान तेज कर दिया है. अधिकारियों के अनुसार ये स्पष्ट नहीं हो सका कि ये वही टेररिस्ट ग्रुप था जो सन्याल जंगल में पहले से घिरा हुआ था, या फिर हाल ही में सीमा पार से घुसे नए आतंकियों का दल था. अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान भीषण गोलीबारी और विस्फोट हुए.

Advertisement

घटना राजबाग के घटी जुठाना क्षेत्र के जखोले गांव के पास हुई, जहां करीब 5 आतंकवादी छिपे हुए थे. जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दल (SOG) के नेतृत्व में सेना, BSF और CRPF ने संयुक्त अभियान चलाकर दो आतंकियों को मार गिराया.

पहले भी दिखे थे संदिग्ध आतंकी

पीटीआई के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि रविवार को हीरानगर सेक्टर में आतंकवादियों के एक ग्रुप को रोका गया था, लेकिन वे सुरक्षा घेरे को तोड़कर फरार हो गए. माना जा रहा है कि यही आतंकवादी बाद में जखोले गांव के पास देखे गए. सुरक्षाबलों को सूचना मिलते ही उन्होंने इलाके को घेर लिया, जिसके बाद भीषण मुठभेड़ शुरू हो गई.

गहन तलाशी अभियान जारी

सुरक्षाबलों ने आतंकियों की धरपकड़ के लिए थर्मल इमेजिंग, ड्रोन, हेलीकॉप्टर, बुलेटप्रूफ वाहन और खोजी कुत्तों की मदद से बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया. इससे पहले सोमवार को हीरानगर इलाके में तलाशी अभियान के दौरान M4 कार्बाइन की चार लोडेड मैगजीन, दो ग्रेनेड, बुलेटप्रूफ जैकेट, स्लीपिंग बैग, ट्रैकसूट, खाद्य सामग्री और IED बनाने का सामान बरामद किया गया था.

Advertisements