जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के घने जंगलों में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच जबर्दस्त मुठभेड़ में 2 आतंकवादी मारे गए, जबकि जम्मू-कश्मीर पुलिस के 3 जवान शहीद हो गए हैं. सुरक्षाबलों ने घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों के एक दल को घेरने के लिए अभियान तेज कर दिया है. अधिकारियों के अनुसार ये स्पष्ट नहीं हो सका कि ये वही टेररिस्ट ग्रुप था जो सन्याल जंगल में पहले से घिरा हुआ था, या फिर हाल ही में सीमा पार से घुसे नए आतंकियों का दल था. अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान भीषण गोलीबारी और विस्फोट हुए.
घटना राजबाग के घटी जुठाना क्षेत्र के जखोले गांव के पास हुई, जहां करीब 5 आतंकवादी छिपे हुए थे. जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दल (SOG) के नेतृत्व में सेना, BSF और CRPF ने संयुक्त अभियान चलाकर दो आतंकियों को मार गिराया.
पहले भी दिखे थे संदिग्ध आतंकी
पीटीआई के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि रविवार को हीरानगर सेक्टर में आतंकवादियों के एक ग्रुप को रोका गया था, लेकिन वे सुरक्षा घेरे को तोड़कर फरार हो गए. माना जा रहा है कि यही आतंकवादी बाद में जखोले गांव के पास देखे गए. सुरक्षाबलों को सूचना मिलते ही उन्होंने इलाके को घेर लिया, जिसके बाद भीषण मुठभेड़ शुरू हो गई.
J&K BJP salutes the three braveheart J&K Police personnel who made the ultimate sacrifice for the nation during the encounter in #Kathua district. Their courage and dedication to the motherland will always be remembered.
We stand in solidarity with the bereaved families and pray…
— BJP Jammu & Kashmir (@BJP4JnK) March 27, 2025
गहन तलाशी अभियान जारी
सुरक्षाबलों ने आतंकियों की धरपकड़ के लिए थर्मल इमेजिंग, ड्रोन, हेलीकॉप्टर, बुलेटप्रूफ वाहन और खोजी कुत्तों की मदद से बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया. इससे पहले सोमवार को हीरानगर इलाके में तलाशी अभियान के दौरान M4 कार्बाइन की चार लोडेड मैगजीन, दो ग्रेनेड, बुलेटप्रूफ जैकेट, स्लीपिंग बैग, ट्रैकसूट, खाद्य सामग्री और IED बनाने का सामान बरामद किया गया था.