अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस (Adani Defence & Aerospace) ने सोमवार को बेंगलुरु में चल रहे एयरो इंडिया (Aero India 2025) में अपनी क्षमता दिखाई और कई आधुनिक हथियार प्रदर्शित किए. अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस के लैंड सिस्टम के प्रमुख, अशोक वधावन ने कहा कि हम अपनी क्षमताएं विकसित कर रहे हैं. हम किसी भी खतरे को पता लगाने वाले डिफेंस प्रोडक्ट्स (Defence Weapons) पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. इस क्षेत्र में हमारे पास छोटे ड्रोन से लेकर बड़े ड्रोन हैं, जिसके जरिए हम कमरे से लेकर हवा में टारगेट कर सकते हैं.
उन्होंने आगे कहा कि हम अनमैन्ड अंडरवाटर व्हीकल (यूयूवी) भी बना रहे हैं, जो कि 15 दिनों तक पानी में रहकर खतरे का पता लगा सकता है. इसके अलावा हम काउंटर ड्रोन भी बना रहे हैं.
व्हीकल माउंटेड काउंटर ड्रोन सिस्टम भी प्रदर्शित
एयरो इंडिया 2025 में अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने व्हीकल माउंटेड काउंटर ड्रोन सिस्टम प्रदर्शित किया है. यह डिफेंस उपकरण 15 किलोमीटर तक डिटेक्ट कर सकता है, जबकि 10 किलोमीटर तक न्यूट्रलाइज कर सकता है.
अदाणी डिफेंस और एयरोस्पेस सबसे आकर्षक पैवेलियन
इसके अलावा अदाणी ग्रुप की डिफेंस कंपनी ने कामिकेज ड्रोन भी प्रदर्शित किया है. यह काफी घातक ड्रोन माना जाता है. इसकी रेंज 200 किलोमीटर है और यह 16 किलो तक का वारहेड ले जा सकता है और 8 घंटे हवा में रह सकता है.अदाणी डिफेंस और एयरोस्पेस पैवेलियन एयरो इंडिया 2025 में कई रक्षा हथियारों, मानव रहित वाहन, उपकरण और कई अन्य चीजों को प्रदर्शित करने वाले सबसे आकर्षक पैवेलियन में से एक है.
अदाणी डिफेंस एयरोस्पेस विनिर्माण क्षेत्र के टॉप प्लेयर्स में शामिल
Bengaluru, Karnataka: On working with Adani Defence & Aerospace at Aero India 2025, Scientist and the Director General of Electronics & Communication System at the DRDO, B.K. Das, says, "I think they have been a very, very committed group and the way they have observed our TOT… pic.twitter.com/Q2P0PD2zVa
— IANS (@ians_india) February 11, 2025
अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस भारत के रक्षा और एयरोस्पेस विनिर्माण क्षेत्र (Defence and Aerospace Manufacturing Sector) में टॉप प्लेयर्स में से एक है. अदाणी डिफेंस और एयरोस्पेस ने लगातार तीसरी बार एयरो इंडिया में भाग लिया है.एशिया के सबसे बड़े एयर शो एयरो इंडिया का 15वां संस्करण 10-14 फरवरी तक बेंगलुरु के येलहंका स्थित एयरफोर्स स्टेशन पर आयोजित किया जा रहा है.