एशिया कप 2025 के मैच नंबर-17 में 25 सितंबर (गुरुवार) को बांग्लादेश और पाकिस्तान की टक्कर हुई. दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए सुपर-चार के इस मुकाबले में पाकिस्तानी टीम ने बांग्लादेश पर 11 रनों से जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही पाकिस्तानी टीम ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है.
अब 28 सितंबर (रविवार) को होने वाले फाइनल में पाकिस्तान का सामना भारत से होगा. एशिया कप के 41 सालों के इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल खेला जाएगा. मुकाबले में बांग्लादेश को जीत के लिए 136 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन उसकी टीम 20 ओवर्स में 9 विकेट पर 124 रन ही बना सकी.
बांग्लादेश की ओर से शमीम हुसैन ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए. वहीं सैफ हसन (18 रन), रिशाद हुसैन (नाबाद 16 रन) और नुरुल हसन (16 रन) ने भी क्रीज पर जमने की कोशिश की. पाकिस्तान की ओर से शाहीन आफरीदी और हारिस रऊफ ने तीन-तीन विकेट झटके. वहीं सैम अयूब ने दो विकेट चटकाए. मोहम्मद नवाज को भी एक विकेट मिला.
बांग्लादेश की पारी का स्कोरकार्ड: (124/9, 20 ओवर्स)
बल्लेबाज विकेट रन
सैफ हसन कैच सैम अयूब, बोल्ड हारिस रऊफ 18
परवेज हुसैन इमोन कैच मोहम्मद नवाज, बोल्ड शाहीन आफरीदी 0
तौहीद हृदोय कैच सैम अयूब, बोल्ड शाहीन आफरीदी 5
महेदी हसन कैच हुसैन तलत, बोल्ड मोहम्मद नवाज 11
नुरुल हसन कैच मोहम्मद नवाज, बोल्ड सैम अयूब 16
शमीम हुसैन कैच हुसैन तलत, बोल्ड शाहीन आफरीदी 30
जेकर अली कैच मोहम्मद नवाज, बोल्ड सैम अयूब 5
तंजीम हसन साकिब बोल्ड हारिस रऊफ 10
रिशाद हुसैन नाबाद 16
तस्कीन अहमद बोल्ड हारिस रऊफ 4
मुस्ताफिजुर रहमान नाबाद 6
विकेट पतन: 1-1 (परवेज हुसैन इमोन, 0.5 ओवर), 23-2 (तौहीद हृदोय, 4.2 ओवर), 29-3 (सैफ हसन , 5.1 ओवर), 44-4 (महेदी हसन, 7.6 ओवर), 63-5 (नुरुल हसन, 11.4 ओवर), 73-6 (जेकर अली, 13.5 ओवर), 97-7 (शमीम हुसैन, 16.5 ओवर), 97-8 (तंजीम हसन साकिब, 17.2 ओवर), 101-9 (तस्कीन अहमद, 17.4 ओवर).
पाकिस्तानी टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 135 रन बनाए. विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हारिस ने 2 चौके और एक छक्के की मदद से 23 बॉल पर सबसे ज्यादा 31 रनों का योगदान दिया. वहीं मोहम्मद नवाज ने 15 गेंदों का सामना करते हुए 25 रन बनाए, जिसमें दो छक्के के अलावा एक चौका शामिल रहा.
सलमान अली आगा (19 रन), शाहीन आफरीदी (19 रन) और फखर जमां (13 रन) भी दोहरे अंकों तक पहुंचने में सफल रहे. बांग्लादेश की ओर से तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके. स्पिन गेंदबाजों रिशाद हुसैन और महेदी हसन ने दो-दो सफलताएं प्राप्त कीं. जबकि मुस्ताफिजुर रहमान को एक विकेट मिला.
विकेट पतन: 4-1 (साहिबजादा फरहान, 0.4 ओवर), 5-2 (सैम अयूब, 1.4 ओवर), 29-3 (फखर जमां, 6.3 ओवर), 33-4 (हुसैन तलत, 8.1 ओवर), 49-5 (सलमान आगा, 10.5 ओवर), 71-6 (शाहीन आफरीदी, 13.3 ओवर), 109-7 (मोहम्मद हारिस, 17.3 ओवर), 120-8 (मोहम्मद नवाज, 18.2 ओवर).
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच अब तक 26 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान बांग्लादेशी टीम ने सिर्फ 5 मैचों में जीत हासिल की. वहीं पाकिस्तानी टीम को 21 मुकाबलों में जीत नसीब हुई. यानी आंकड़ों में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का पलड़ा पूरी तरह भारी रहा है.
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: सैफ हसन, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जेकर अली (विकेटकीपर/कप्तान), नुरुल हसन, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब और मुस्ताफिजुर रहमान.
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: साहिबजादा फरहान, फखर जमां, सैम अयूब, सलमान अली आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन आफरीदी, हारिस रऊफ और अबरार अहमद.