प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यूक्रेन का दौरा किया. उन्होंने कीव में यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की. पीएम मोदी ने रूस-यूक्रेन संघर्ष के समाधान के लिए बातचीत और कूटनीति पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि भारत शांति स्थापित करने में सक्रिय भूमिका निभाएगा. इस दौरान दोनों देशों के बीच चार समझौतों (MoU) पर साइन हुए.
भारत और यूक्रेन के बीच चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए हैं. दोनों देश कृषि और फूड इंडस्ट्री के क्षेत्र में सहयोग पर, मेडिकल प्रोडक्ट्स रेगुलेशन के क्षेत्र में सहयोग पर, हाई इम्पैक्ट कम्युनिटी डेवलेपमेंट प्रोजेक्ट्स के कार्यान्वयन के लिए भारतीय मानवीय अनुदान सहायता पर और 2024-2028 के लिए सांस्कृतिक सहयोग कार्यक्रम के लिए सहमत हुए हैं.
यूक्रेन के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास मैरिंस्की पैलेस में पीएम मोदी और राष्ट्रपति जेलेंस्की की मुलाकात हुई. जेलेंस्की से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने कहा, ‘युद्ध की विभीषिका से दुख होता है. युद्ध बच्चों के लिए विनाशकारी है.’ प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और यूक्रेन के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है.
#WATCH | Ukraine President Volodymyr Zelenskyy says, "Yeah, we are ready (to directly engage with India and buy products made in India in the near future). I gave these all messages to your productions. As I said, we are ready to exchange…We are ready to buy. We are ready to… pic.twitter.com/lLRfyiBUJp
— ANI (@ANI) August 23, 2024
उन्होंने कहा, ‘युद्ध से समस्या का समाधान नहीं होता है. बातचीत और कूटनीति से समस्या हल होती है. दोनों पक्ष आपस में बातचीत शुरू करें. बिना समय गंवाए रूस-यूक्रेन बात करें. शांति के प्रयास में भारत सक्रिय भूमिका निभाएगा.’ पीएम मोदी ने कहा कि युद्ध में भारत का रुख कभी भी न्यूट्रल नहीं था बल्कि वह हमेशा से शांति का पक्षधर रहा है.
पीएम मोदी पोलैंड से सीधे ट्रेन के जरिए शुक्रवार सुबह कीव पहुंचे थे, जहां उन्होंने जेलेंस्की से मुलाकात की. कीव पहुंचने पर भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. मुलाकात से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कीव के AV फोमिन बॉटनिकल गार्डन में महात्मा गांधी की कांस्य की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए थे. इस प्रतिमा को महात्मा गांधी की 151वीं जयंती पर 2020 में स्थापित किया गया था. बता दें कि नरेंद्र मोदी यूक्रेन पहुंचने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं. पीएम मोदी यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के निमंत्रण पर कीव पहुंचे थे.