Vayam Bharat

श्रीलंका 49 पर सिमटी, भारत ने दर्ज की धमाकेदार जीत..

ICC Under 19 Womens T20 World Cup 2025 के 24वें मुकाबले में टीम इंडिया ने एक बार फिर कमाल प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को भी हरा दिया. टीम इंडिया ने ग्रुप ए के इस मैच में श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 118 रन बनाए लेकिन इसके बावजूद उसे आसानी से जीत मिल गई. भारत ने श्रीलंकाई टीम को महज 58 रनों पर रोक दिया और 60 रनों से एक और बड़ी जीत दर्ज की. ग्रुप ए में टीम इंडिया लगातार तीन मैच जीतकर टॉप पर रही और उसने सुपर 6 लीग स्टेज में शान से क्वालिफाई किया. दूसरी ओर श्रीलंका इस टूर्नामेंट में पहला मैच हारी. ये टीम भी सुपर सिक्स में पहुंच गई है.

Advertisement

गोंगाडी तृषा ने जिताया मैच

टीम इंडिया की जीत की स्टार गोंगाडी तृषा रही, जिन्होंने 49 रनों की पारी खेली. इस खिलाड़ी ने 5 चौके और एक छक्का लगाया. उनकी इस पारी की बदौलत ही टीम इंडिया किसी तरह 118 रनों तक पहुंची. तृषा के अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रनों तक भी नहीं पहुंच पाईं. श्रीलंका के लिए लिमांसा तिलकरत्ने और प्रमुदी मेथासारा ने 2-2 विकेट हासिल किए.

श्रीलंका का सरेंडर

श्रीलंका के सामने लक्ष्य बड़ा नहीं था लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उसके आगे मुसीबत खड़ी कर दी. शबनम शकील और जोशिता ने मिलकर श्रीलंकाई टॉप ऑर्डर को झकझोर कर रख दिया. शकील और जोशिता दोनों ने 2-2 विकेट हासिल किए. आयुषी शुक्ला को एक विकेट मिला. पारुणिका सिसोदिया ने कमाल गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट चटकाए. वैष्णवी शर्मा ने भी एक विकेट हासिल किया.

टीम इंडिया की जीत की हैट्रिक

अंडर 19 वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने अपने तीनों मैच जीते हैं. तीनों ही मुकाबले एकतरफा अंदाज में जीते गए हैं. पहले मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराया. इसके बाद मलेशिया की टीम 10 विकेट से मैच हारी और अब श्रीलंका पर 60 रनों की बड़ी जीत दर्ज की गई है. अंक तालिका की बात करें तो भारतीय टीम ने 3 मैचों में 6 अंकों के साथ क्वालिफाई किया.

Advertisements