Vayam Bharat

INDIA ब्लॉक ने 1 जून को बुलाई बैठक, लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले इस मीटिंग को माना जा रहा अहम

लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और अंतिम चरण के लिए 1 जून को मतदान होना है. इसी दिन INDIA ब्लॉक की सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. इस बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है. ये बैठक चुनाव के नतीजों से तीन दिन पहले होना तय है.

Advertisement

इंडिया ब्लॉक के सभी गठबंधन सहयोगियों को बैठक में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है, जो चुनाव परिणाम घोषित होने से 4 दिन पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होगी. विशेष रूप से, यह बैठक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आत्मसमर्पण करने से ठीक एक दिन पहले बुलाई गई है.

अरविंद केजरीवाल इस वक्त सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत पर हैं. उन्हें चुनावी प्रचार को लेकर जमानत दी गई है. सूत्रों ने बताया कि यह बैठक लोकसभा चुनाव में गठबंधन के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए उसके भविष्य के कदमों की समीक्षा और चर्चा के लिए बुलाई गई है.

बैठक में कौन-कौन होगा शामिल?
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, उनके दिल्ली समकक्ष अरविंद केजरीवाल, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव और अन्य सहित विपक्षी गठबंधन के सभी प्रमुखों को प्रमुख बैठक में आमंत्रित किया गया है.

शनिवार (25 मई) को लोकसभा चुनाव के छठे चरण के समापन के तुरंत बाद, कांग्रेस ने दावा किया था कि INDIA ब्लॉक पहले ही 272 सीटों का आधा आंकड़ा पार कर चुका है और कुल मिलाकर 350 से अधिक सीटें जीतने की ओर अग्रसर है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने यह भी दावा किया कि INDIA ब्लॉक एनडीए का सफाया करने के लिए तैयार है.

Advertisements