Vayam Bharat

केजरीवाल की जेल में गिरती सेहत को लेकर इंडिया ब्लॉक 30 जुलाई को करेगा रैली: AAP

इंडिया ब्लॉक 30 जुलाई को जंतर-मंतर पर रैली करेगा, जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तिहाड़ जेल में गिरती सेहत का मुद्दा उठाया जाएगा. आम आदमी पार्टी भाजपा पर जेल में केजरीवाल की ‘हत्या की साजिश’ रचने का आरोप लगा रही है. पार्टी ने सीएम की मेडिकल रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि 3 जून से 7 जुलाई के बीच केजरीवाल का शुगर लेवल 26 बार गिरा था. इंडिया ब्लॉक केंद्र सरकार और उपराज्यपाल वी के सक्सेना पर केजरीवाल की जिंदगी से खिलवाड़ करने का आरोप लगा रही है.

Advertisement

आम आदमी पार्टी ने कहा, ‘केजरीवाल की गिरती सेहत का मुद्दा उठाने के लिए इंडिया ब्लॉक 30 जुलाई को जंतर-मंतर पर बड़ी रैली करेगा.’ केजरीवाल को 21 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कथित शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था. दिल्ली के सीएम को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है. हालांकि, वे फिलहाल सीबीआई के एक मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं.

CBI मामले में 8 अगस्त तक बढ़ी न्यायिक हिरासत
दिल्ली शराब नीति से जुड़े CBI वाले मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 8 अगस्त तक बढ़ा दी है. उन्हें तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया. वहीं, दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, आप नेता मनीष सिसोदिया और BRS लीडर के कविता की न्यायिक हिरासत 31 जुलाई तक बढ़ा दी है. उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया. राउज एवेन्यू कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 31 जुलाई को तय की है.

गौरतलब है कि दिल्ली में 17 नवंबर 2021 को नई एक्साइज पॉलिसी लागू हुई थी. जिसके बाद शराब बिक्री के नियम बदल गए. दिल्ली में नई एक्साइज पॉलिसी के तहत शराब स्टोर्स को अधिकार था कि ग्राहकों को लुभाने के लिए वे गिफ्ट और डिस्काउंट्स दे सकते हैं. जबकि इससे पहले की आबकारी नीति के तहत शराब के दाम सरकार तय करती थी, जिस कारण दुकानदार इसमें कोई बदलाव नहीं कर सकते थे और एक बोतल के साथ दूसरी फ्री जैसी कोई स्कीम नहीं थी.

Advertisements