Vayam Bharat

India China Army: भारतीय सैनिकों ने चीन के सैनिकों को याद दिला दी नानी, ऐसी शिकस्त की ड्रैगन याद रखेगा, देखें Video

Tug of War : भारतीय सैनिकों ने चीन की सेना को बड़ी शिकस्त दी है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दोनों देशों की सेनाओं के बीच रस्साकशी का खेल (टग ऑफ वॉर) हुआ. इसमें चीनी सेना को भारतीय सैनिकों ने आसानी से मात दे दी. इस जीत के बाद मौके पर इंडिया इंडिया के नारे लगने लगे और ढोल बजने लगे. इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें जीत के बाद भारतीय सैनिकों को जश्न मनाते हुए देखा जा सकता है. बता दें कि अक्सर चीनी सेना और भारतीय सेना के बीच झड़प के वीडियो आते रहते हैं,  लेकिन खेल प्रतियोगिता के इस वीडियो पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.

Advertisement

जश्न मनाते दिख रहे हैं भारतीय सैनिक

सेना के अधिकारी ने बताया कि भारतीय सैनिकों और चीन के सैनिकों के बीच संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षा मिशन के तहत सूडान, अफ्रीका में तैनाती के दौरान यह प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसमें भारतीय सेना की टीम ने चीन को हरा दिया. उन्होंने बताया कि टग ऑफ वॉर में दोनों देशों के सैनिक आमने-सामने थे. इस पूरे खेल की वीडियोग्राफी भी कराई गई थी. खेल काफी रोमांचक रहा. वीडियो में भी भारतीय सैनिक जीत के बाद जश्न मनाते नजर आ रहे हैं. सेना के  अधिकारी ने कहा, इस प्रतियोगिता को लेकर वायरल हो रहे वीडियो में दोनों देशों के सैनिकों के अंदर प्रतिस्पर्धी भावना देखने को मिला.

मेघालय में भी खेला गया खेल
अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को भारतीय और फ्रांस के सैनिकों के बीच भी रस्साकशी प्रतियोगिता हुई थी. यह खेल मेघालय के उमरोई में खेला गया. भारत और फ्रांस के सैनिकों ने संयुक्त सैन्य अभ्यास के तहत हाथ मिलाया है, जिसका नाम शक्ति 2024 रखा गया है. इस दौरान दोनों देशों के सैनिकों ने रस्साकशी का खेल भी खेला. दरअसल, भारत और फ्रांस का सैन्य अभ्यास शक्ति 13 से 26 मई तक मेघालय में हुआ था. शक्ति अभ्यास का उद्देश्य दोनों देशों की सैन्य क्षमता को बढ़ावा देना था.

Advertisements