Vayam Bharat

भारत-चीन बॉर्डर, खच्चरों पर तस्करी और बड़ा खुलासा… ITBP के जवानों ने पकड़ा 108 किलो सोना, 3 तस्कर गिरफ्तार

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने भारत-चीन बॉर्डर के पास तस्करी से लाया जा रहा सौ किलो से ज्यादा सोना बरामद किया है. तीन लोग एक-एक किलोग्राम वजन वाले 108 सोने के बार लेकर जा रहे थे. तभी उन तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. बुधवार को सीमा सुरक्षा बल के एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी.

Advertisement

एक अधिकारी ने इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए PTI को बताया कि ITBP के इतिहास में बरामद किया गया यह सोने का सबसे बड़ा जखीरा है. अब जब्त किए गए इस 108 किलो सोने को सीमा शुल्क विभाग को सौंप दिया जाएगा.

ITBP के अधिकारी ने आगे बताया कि तस्करी के सोने की भारी मात्रा के अलावा तीनों आरोपियों के कब्जे से दो मोबाइल फोन, एक दूरबीन, दो चाकू और केक और दूध जैसे कई चीनी खाद्य पदार्थ भी बरामद किए गए हैं.

अर्धसैनिक बल के अधिकारी ने बताया कि 21वीं बटालियन ITBP के जवानों ने तस्करों की घुसपैठ को रोकने के लिए मंगलवार दोपहर को पूर्वी लद्दाख के चांगथांग उप-क्षेत्र में चिजबुल, नरबुला, जांगल और जाकला सहित लंबी दूरी की गश्त शुरू की, क्योंकि गर्मियों के मौसम में तस्करी के मामले बढ़ जाते हैं.

इसी दौरान ITBP को वास्तविक नियंत्रण रेखा से एक किलोमीटर दूर श्रीरापल में तस्करी की सूचना मिली थी. जहां डिप्टी कमांडेंट दीपक भट के नेतृत्व में गश्त की जा रही थी. तभी उनकी टीम ने खच्चरों पर सवार दो लोगों को देखा और उन्हें रुकने को कहा. लेकिन वो लोग नहीं रुके और वहां से भागने लगे.

हालांकि, ITBP की टीम ने उनका पीछा करने के बाद उन तीनों को गिरफ्तार कर लिया. ऑफिसर ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने शुरू में दावा किया था कि वे औषधीय पौधों के डीलर के रूप में काम कर रहे हैं, लेकिन उनके सामान की तलाशी लेने पर भारी मात्रा में सोना और अन्य सामान बरामद हुआ.

सोने के साथ पकड़े गए तस्करों की पहचान लद्दाख के न्योमा इलाके के रहने वाले त्सेरिंग चंबा (40) और स्टैनज़िन दोरग्याल के रूप में हुई है. जबकि बरामदगी के सिलसिले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. अब तीनों आरोपियों से ITBP और स्थानीय पुलिस की टीम संयुक्त रूप से पूछताछ कर रही है.

पुलिस जानना चाहती है कि आरोपी इतनी बड़ी मात्रा में ये सोना कहां से लेकर आए थे और इसे लेकर कहां जाना था. कहां उसकी सप्लाई की जानी थी. पुलिस को उम्मीद है कि तस्करों से पूछताछ में और भी कई खुलासे हो सकते हैं.

Advertisements