पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत को अपना दूसरा गोल्ड मेडल मिल गया है. ये मेडल पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी नितेश कुमार ने मेंस सिंग्लस बैडमिंटन एसएल3 में जीता. इसी के साथ इस पैरालंपिक में अब भारत के कुल 9 मेडल हो गए हैं. पैरा-बैडमिंटन मेंस सिंग्लस एसएल3 इवेंट के फाइनल में नितेश कुमार का सामना ग्रेट ब्रिटेन के डेनियल बेथेल से हुआ. दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली और अंत में नितेश कुमार बाजी मारने में कामयाब रहे.
नितेश कुमार ने बैडमिंटन में जीता गोल्ड
नितेश कुमार और ग्रेट ब्रिटेन के डेनियल बेथेल के बीच गोल्ड मेडल मैच में कड़ा मुकाबला देखने को मिला. मुकाबले का पहला सेट नितेश कुमार के नाम रहा. उन्होंने 21-14 से ये सेट अपने नाम किया. वहीं, दूसके सेट में दमदार प्रदर्शन करने के बाद भी उन्हें 18-21 से हार का सामना करना पड़ा. एक समय ये सेट 16-16 की बराबरी पर था, लेकिन यहां ये नितेश कुमार पिछड़ गए.
Another historic moment for India!
Nitesh Kumar clinches Gold🏅 in men's singles SL3 para-badminton at the Paris Paralympics!
Proud of his determination and skill! #Paralympics2024 #NiteshKumar #Paris2024 #Cheer4Bharat @mansukhmandviya @IndiaSports @MIB_India @PIB_India… pic.twitter.com/OcoqP0qgrV
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) September 2, 2024
इसके बाद तीसरे सेट में उन्होंने दमदार वापसी की और 23-21 से सेट जीतकर मुकाबला अपने नाम किया. लेकिन इस सेट को जीतने के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी. दोनों खिलाड़ी एक-एक प्वॉइंट के लिए आखिरी तक लड़ते हुए नजए आए. कुछ मौकों पर ग्रेट ब्रिटेन के डेनियल बेथेल आगे भी निकले, हालांकि नितेश ने धैर्य बनाए रखा और गोल्ड मेडल अपने नाम किया. ये पैरालंपिक में नितेश का पहला मेडल भी है.
पैरालंपिक 2024 में भारत का दूसरा गोल्ड
पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल शूटर अवनि लेखरा ने जीता था. उन्होंने 10 मीटर एयर राइफल SH1 में गोल्ड अपने नाम किया था. अब नितेश कुमार ने इस कारनामे को दोहराया है. बता दें, 2 गोल्ड के अलावा भारत की झोली में अभी तक 3 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल भी आ चुके हैं. बता दें, भारत को आज दो और गोल्ड मेडल मैच खेलने हैं. ऐसे में मेडल के साथ-साथ गोल्ड मेडल की संख्या भी बढ़ने की उम्मीद है.