Vayam Bharat

पेरिस पैरालंपिक में भारत को 6वां मेडल… प्रीति पाल ने दिलाया ब्रॉन्ज

पेरिस पैरालंपिक 2024 के चौथे दिन यानी 1 सितंबर (रविवार) को भी भारतीय एथलीट्स ने दम दिखाया और देश को छठा मेडल दिलाया. महिला एथलीट प्रीति पाल ने महिला वर्ग के 200 मीटर दौड़ (T35) इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. उन्होंने 30.01 सेकंड में रेस पूरी की.

Advertisement

यह इस पैरालंपिक में प्रीति का दूसरा ब्रॉन्ज है. इससे पहले उन्होंने 100 मीटर में ब्रॉन्ज दिलाया था. इसके साथ ही पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के पदकों की संख्या अब 6 हो गई है. भारत ने अब तक एक गोल्ड, एक सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं.

अवनि ने R2 महिला वर्ग के 10 मीटर एयर राइफल (SH1) स्पर्धा में शुक्रवार (30 अगस्त) को स्वर्ण पदक जीता. अवनि ने पैरालंपिक रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया. इसी इवेंट में भारत की मोना अग्रवाल ने कांस्य पदक जीता.

22 साल की अवनि ने फाइनल में 249.7 अंक बनाए, जो एक पैरालंपिक रिकॉर्ड है. ब्रॉन्ज मेडलिस्ट मोना ने 228.7 अंक स्कोर किए. अवनि ने टोक्यो पैरालंपिक (2020) में भी इसी स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता था. यानी उन्होंने अपने टाइटल का बचाव किया है.

पेरिस पैरालंपिक में भारत को तीसरा मेडल शूटर प्रीति पाल ने दिलाया. उन्होंने महिला वर्ग के 100 मीटर दौड़ (T35) में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था. इसके बाद 30 अगस्त को निशानेबाज मनीष नरवाल ने भारत को चौथा मेडल दिलाया. उन्होंने मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1) में सिल्वर मेडल हासिल किया.

मनीष नरवाल ने टोक्यो पैरालंपिक गेम्स में भी शानदार प्रदर्शन किया था. तब उन्होंने P4 मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल एसएच-1 इवेंट में गोल्ड हासिल किया था. फाइनल में मनीष नरवाल ने कुल 234.9 अंक बनाए. साउथ कोरिया के जों जोंगडू ने 237.4 अंक बनाकर इस स्पर्धा का गोल्ड मेडल जीता.

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के पदकवीर

1. अवनि लेखरा (शूटिंग)- गोल्ड मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (SH1)

2. मोना अग्रवाल (शूटिंग)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (SH1)

3. प्रीति पाल (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 100 मीटर रेस (T35)

4. मनीष नरवाल (शूटिंग)- सिल्वर मेडल, मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1)

5. रुबीना फ्रांसिस (शूटिंग)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1)

6. प्रीति पाल (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 200 मीटर रेस (T35)

Advertisements