WTC Points Table: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. भारत ने पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया था. इसी के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर (शुक्रवार) से एडिलेड ओवल में गुलाबी गेंद से खेला जाएगा. इससे पहले ICC टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के लिहाज से भारतीय टीम के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है.
इंग्लैंड ने सीरीज के पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी है. इसके चलते भारत के लिए WTC फाइनल का समीकरण थोड़ा आसान हुआ है. मगर इस नतीजे के बाद एक और ऐसी खबर आई, जिसने भारतीय फैन्स की खुशी को दोगुना कर दिया है.
न्यूजीलैंड-इंग्लैंड को मिली तगड़ी सजा
दरअसल, क्राइस्टचर्च टेस्ट में स्लो-ओवर रेट का मामला सामने आया है. इस नियम के उल्लंघन के चलते ICC ने न्यूजीलैंड-इंग्लैंड पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया है. इसी के साथ WTC के तहत दोनों टीमों के 3 पॉइंट्स भी काट लिए हैं. बस इसी बात ने भारतीय टीम को बम्पर फायदा पहुंचाया है.
पर्थ टेस्ट की शुरुआत से पहले भारतीय टीम को WTC फाइनल में आसानी से पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4-0 से जीत की जरूरत थी. लेकिन अब वह 3-0 की सीरीज जीत से भी फाइनल में पहुंच जाएगी. यानी भारतीय टीम का टारगेट अब बाकी 4 टेस्ट में से कम से कम 2 जीत हासिल करना रहेगा.
ऐसा है WTC फाइनल का समीकरण
1. यदि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज को 3-0, 4-0, 4-1 या 5-0 के मार्जिन से जीतती है तो वह जरूर WTC फाइनल में पहुंचेगी.
2. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-1 से सीरीज जीत की स्थिति में भी भारतीय टीम के लिए बेहतरीन चांस रहेगा. लेकिन तब उसे उम्मीद करनी होगी कि श्रीलंका साउथ अफ्रीका को दूसरे टेस्ट में हरा दे.
3. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-2 के मार्जिन से सीरीज जीतने पर भी भारत के लिए मौका बन रहा है. हालांकि ऐसे में भारत को उम्मीद करनी होगी कि श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में कम से कम एक मुकाबला ड्रॉ कराए.
4. यदि ऑस्ट्रेलिया से सीरीज 2-2 से बराबरी पर छूटती है तो भी भारत के लिए थोड़ा चांस रहेगा. ऐसे में यदि साउथ अफ्रीका श्रीलंका को दूसरे टेस्ट में हराता है और श्रीलंकाई टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब रहती है तो भारत की फाइनल में जगह पक्की होगी.
भारत पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की ताजा पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो इसमें भारत पहले नंबर पर है. भारतीय टीम के अब तक 15 मैचों में 9 जीत, 5 हार और एक ड्रॉ से 110 अंक हैं. उसके अंकों का प्रतिशत 61.11 प्रतिशत है. भारत को मौजूदा चक्र में 4 मैच और खेलने हैं, जो ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ हैं. उधर WTC टेबल में साउथ अफ्रीका दूसरे स्थान पर है. साउथ अफ्रीकी टीम के 9 मैच में 5 जीत, तीन हार एवं एक ड्रॉ से 64 अंक हैं. उसका अंक प्रतिशत 59.26 है.
उधर ऑस्ट्रेलियाई टीम तीसरे स्थान पर है. ऑस्ट्रेलिया के 13 मैचों में 57.69 प्रतिशत अंक हैं. वहीं श्रीलंका चौथे और न्यूजीलैंड पांचवें नंबर पर हैं. जबकि इंग्लैंड छठे, पाकिस्तान सातवें, वेस्टइंडीज आठवें और बांग्लादेश नौवें नंबर पर है. इंग्लैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज फाइनल की रेस से पूरी तरह आउट हो चुका है.