जो बातचीत नहीं मानता, उसे सबक सिखाना पड़ता है… सिंदूर ऑपरेशन पर बोले श्री श्री रविशंकर

भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया है. बुधवार की सुबह भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और पाकिस्तान में कुछ आतंकवादी शिविरों पर हमला किया और आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त कर दिया.आतंकवादियों के खिलाफ भारत के एक्शन की अब हर जगह प्रशंसा हो रही है.

Advertisement

आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक और आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने भी भारत की उपलब्धि की प्रशंसा की है. श्री श्री रविशंकर ने कहा है कि जिन लोगों को बातचीत समझ में नहीं आती है, उसे सबक सिखाना जरूरी है.

आतंकवाद को जड़ से उखाड़ना होगा

उन्होने कहा कि आतंकवाद मानवता के विरोध में है. आतंकवाद को जड़ से उखाड़ना है. हमारे देवी-देवताओं को देखो. हमारे देवता एक हाथ में फूल और दूसरे हाथ में हथियार रखते हैं.

उन्होंने कहा कि बातचीत से या डॉयलॉग से जो संभलता नहीं है, उसे सबक सिखाना पड़ता है. इस संबंध में भारत ने बहुत ही बुद्धिमत्ता और सूझबूझ के साथ कदम उठाया है. सिर्फ आतंकवादियों के अड्डे पर निशाना साधा है. श्री श्री रविशंकर ने कहा कि भारत की भूमिका सराहनीय है.

मोदी के नेतृत्व में देश सही निर्णय ले रहा

श्री श्री रविशंकर ने कहा कि देश-विदेश में रहने वाले प्रवासी भारतीयों में काफी घबराहट और डर है. अब क्या होगा? वे सोच रहे हैं. हम उन्हें बार-बार कह रहे हैं कि आप घबराएं नहीं. सब शुभ होगा. सब मंगल होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सही फैसला ही ले रहा है.

श्री श्री रविशंकर ने कहा कि किसी को घबराने या चिंता करने की जरूरत नहीं है. मैं आपको एक बार फिर बता रहा हूं कि भगवान हमारे साथ हैं. प्रार्थना करें कि सब ठीक हो जाए. धैर्य रखें. सब कुछ बेहतर हो रहा है. ओम शांति.

बता दें पहलगाम हमले के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया है. इस ऑपरेशन में भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में कुल 9 ठिकानों पर हमला किया. इन हमलों में कुल 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए. भारत ने यह कार्रवाई केवल आतंकवादी ठिकानों पर ही की है. भारत की इस कार्रवाई से पाकिस्तानी नागरिकों या पाकिस्तानी सैनिकों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है

Advertisements