Vayam Bharat

भारत को 133 रन का लक्ष्य, सैमसन और अभिषेक संभाल रहे हैं मोर्चा”

इंग्लैंड 132 पर ढेर

Advertisement

इंग्लैंड की टीम कोलकाता टी20 में महज 132 रनों पर ढेर हो गई. पारी की आखिरी गेंद पर मार्क वुड रन आउट हो गए. भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने 3 विकेट हासिल किए. अर्शदीप सिंह को दो कामयाबियां मिली. पंड्या और अक्षर पटेल ने भी 2-2 विकेट चटकाए.

बटलर भी आउट

जॉस बटलर भी आखिरकार आउट हो गए. वरुण चक्रवर्ती ने 68 के निजी स्कोर पर आउट किया. नीतीश रेड्डी ने कमाल का कैच लपका. वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 23 रन देकर तीन शिकार किए.

इंग्लैंड के 100 रन पूरे

15.5 ओवर में इंग्लैंड के 100 रन पूरे हुए हैं. लेकिन अगली ही गेंद पर एटकिंसन आउट. सिर्फ 2 रन बनाकर स्टंप हुआ ये खिलाड़ी. अक्षर पटेल को दूसरी कामयाबी.

अक्षर ने दिया इंग्लैंड को झटका

इंग्लैंड को छठा झटका, अक्षर पटेल ने ओवर्टन को नीतीश रेड्डी के हाथों कैच आउट कराया. सिर्फ 2 रन बनाकर आउट. 100 रन से पहले ही इंग्लैंड के 6 खिलाड़ी आउट. बटलर अकेले दूसरे एंड पर असहाय नजर आ रहे हैं.

इंग्लैंड को पांचवां झटका

हार्दिक पंड्या को आखिरकार कामयाबी मिली. 12वें ओवर की पांचवी गेंद पर जैकब बेथल को किया आउट. 14 गेंदों में 7 ही रन बना पाए बेथल. इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है.

Advertisements