Champions Trophy: ‘दुबई की वजह से जीत रहा भारत’, चैम्पियंस ट्रॉफी के बीच ऑस्ट्रेलिया से आया ये बयान

Champions Trophy: India have huge advantage: ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी मौजूदा चैम्पियंस ट्रॉफी में नहीं खेल रहे हैं. इस लिस्ट में चोटिल कप्तान पैट कमिंस का नाम भी शामिल है. इस बीच टूर्नामेंट से जुड़ा उनका एक बयान आया है. कमिंस का मानना है कि भारत को दुबई में एक ही स्थान पर खेलने का फायदा मिल रहा है,जबकि अन्य टीमों को हाइब्रिड मॉडल के अनुसार खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में ग्रुप चरण के अपने मैच पाकिस्तान के विभिन्न स्थानों पर खेलने पड़ रहे हैं.

Advertisement

भारत ने सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं का हवाला देते हुए टूर्नामेंट के मेजबान पाकिस्तान की यात्रा करने से इनकार कर दिया था. इसके बाद हाइब्रिड मॉडल के तहत टूर्नामेंट आयोजित करने का फैसला किया गया, जिसके अनुसार भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम अगर फाइनल में पहुंचती है तो वह भी दुबई में खेला जाएगा.

कमिंस ने याहू ऑस्ट्रेलिया से कहा, ‘यह अच्छा है कि टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है, लेकिन जाहिर तौर पर इससे उन्हें (भारत को) एक ही मैदान पर खेलने का बड़ा फायदा मिलता है. उनकी टीम पहले ही बहुत मजबूत है और उन्हें अपने सभी मैच एक स्थान पर खेलने का स्पष्ट फायदा भी मिल रहा है. ’

भारत ने बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ आसान जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में जगह बना ली है. पैट कमिंस की अनुपस्थिति में चैम्पियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी स्टीव स्मिथ कर रहे हैं. वह अपने तीन प्रीमियम गेंदबाजों (पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड) के बिना भाग ले रही है. उसने अपने पहले मैच में इंग्लैंड पर जीत हासिल की.

दरअसल, टखने की चोट के कारण कमिंस इस टूर्नामेंट को घर पर रहकर देख रहे हैं. वह अगले महीने आईपीएल के साथ प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी का लक्ष्य बना रहे हैं. इस ब्रेक के दौरान उनकी बेटी का जन्म भी हुआ.

31 साल के कमिंस ने कहा, ‘घर पर रहकर अच्छा लग रहा है, सब कुछ ठीक चल रहा है और टखना भी ठीक हो रहा है. मैं इसी हफ्ते से गेंदबाजी का अभ्यास शुरू करूंगा.’

Advertisements