केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में संविधान को लेकर अपना संबोधन पेश किया. अमित शाह ने इस दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी का नाम लिए बिना उनपर जोरदार हमला बोला. अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा, अभी कुछ नेता 54 साल की उम्र में खुद को युवा कहते हैं. बोलते हैं कि संविधान खत्म कर देंगे, यह भूल जाते हैं कि उसी संविधान ने संशोधन करने का अधिकार दे रखा है. अमित शाह ने आगे कहा कि उनकी तरफ से एक तरफ देश के संविधान का जिक्र किया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ उन देशों का भी जिक्र हो रहा है जहां पर लोकतंत्र खतरे में पड़ा है.
#WATCH | Delhi: Union Home Minister Amit Shah says, "… In our Constitution, the Constitution has never been considered immutable… Article 368 has a provision to amend the Constitution… The 54-year-old leader who calls himself 'yuva', keeps roaming around with the… pic.twitter.com/E74ahBV6KU
— ANI (@ANI) December 17, 2024
गृहमंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में आगे कहा कि हमें अपने देश के संविधान पर गर्व है, हमारा संविधान अपनी लोकतांत्रिक मूल्यों की वजह से ही इतना सफल हो पाया है. सही मायनों में हमारे संविधान को मजबूत करने का काम देश के पहले गृहमंत्री सरदार पटेल ने किया था. अमित शाह ने आगे कहा कि जिसने भी संविधानों को शब्दों में छापा है और चित्रों को निकाला है, उन लोगों ने संविधान के साथ ही बड़ा छल करने का काम किया है. असल में संविधान सभा में राजेंद्र प्रसाद जी अध्यक्ष बने थे, उस समय उनके अलावा कई और दिग्गज वहां मौजूद थे, अनेक चर्चाओं में हिस्सा लेने के बाद संविधान को पूर्ण बनाने का काम किया है.
अमित शाह का राहुल गांधी पर हमला
बीते कुछ दिनों से कांग्रेस और विपक्षी नेता लगातार अपनी जेब में संविधान की प्रतियां लेकर घूम रहे हैं और बार- बार संविधान की दुहाई देते हुए नजर आए हैं. इसी दौरान अमित शाह ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना हमला बोलते हुए कहा, ‘अभी कुछ नेताओं ने 54 साल की उम्र में खुद को युवा कहते हैं, बोलते हैं कि संविधान खत्म कर देंगे, यह भूल जाते हैं कि उसी संविधान ने संशोधन करने का अधिकार दे रखा है.’ अमित शाह ने आगे कहा कि हमारे संविधान को कभी भी अपरिवर्तित नहीं माना गया, क्योंकि परिवर्तन जीवन का मंत्र है, ऐसे में हमारी संविधान सभा ने भी इसे स्वीकार किया.
ये खबर भी पढ़ें
‘ये तीन काम छोड़ दो, जनता जिता देगी…’, अमित शाह ने कांग्रेस को दी नसीहत