Vayam Bharat

‘बर्दाश्त मत करना, आंखें नोंचने का…’, लव जिहाद पर स्त्रियों से साध्वी ऋतंभरा की अपील

आरएसएस के मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी संचलन कार्यक्रम में साध्वी ऋतंभरा ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, अगर भारत की स्त्री मर्यादा का उल्लंघन करेगी तो किसी वेशधारी के चंगुल में फसेंगी. उन्होंने कहा, किसी लव जिहादियों को बर्दाश्त मत करना, दुर्गा वाहिनी तुम्हारे साथ हैं. लव जिहादियों की आंख नोंचने का सामर्थ हमारे देश की दुर्गाओं में है.

Advertisement

साध्वी ऋतंभरा ने कहा, भारत देश धर्म के संकट में है. तुम अपने बच्चों को इसे बचाने के लिए तैयार करो. अपने बच्चों में बड़े लक्ष्यों का निर्माण करने वाली मां होती है. आज आंध्र प्रदेश में एक मंच पर आज 5 लाख सनातनी इकठ्ठा हुए हैं और उन्होंने शपथ ली है कि भारत के सभी मंदिरों को जिसपर कब्जा है, उन्हें मुक्त कराने की शपथ ली है.

साध्वी ऋतंभरा ने लव जिहाद और बांग्लादेश में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को खत्म करने के लिए हाथ उठवाकर शपथ दिलाई कि इसके खिलाफ हम आवाज उठाएंगे और लड़ेंगे. साध्वी ऋतंभरा ने बांग्लादेश घुसपैठियों को लेकर कहा, ऐसे लोगों को शरण देने की कोई जरूरत नहीं, जो हमारे लिए बाद में मुश्किल पैदा कर दें. ऐसे ही भारत में घुसपैठिए बने हैं रोहिंग्या बांग्लादेशी जिन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और सबको यहां से भगा देना चाहिए. हमने अतीत में जो गलती की है अब हमें पुराने समय में की गई गलती को फिर से नहीं दोहराना चाहिए. हमने अतीत में जिन शरणार्थियों को देश में जगह दी थी उन्हीं ने देश को लूटने का काम किया था.

वक्फ बोर्ड की जमीन पर महाकुंभ के आयोजन वाले बयान से जुड़े सवाल पर साध्वी ने कहा, महाकुंभ की जिस जमीन पर वक्फ दावा कर रहा है, उस वक्फ बोर्ड की सारी जमीनें सरकारी हैं. उन्हें सरकार को अपने कब्जे में लेना चाहिए. वक्फ बोर्ड कानून देश की जमीनों को हड़पने का जरिया बन गया है.

Advertisements