भारत-पाकिस्तान का मैच छूट न जाए’… केबल जोड़ने गड्ढे में उतरे, मिट्टी में दबकर 2 कर्मियों की मौत

गोरखपुर जिले के गुलरिहा थाना क्षेत्र के सेमरा नंबर दो में रविवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ. टेलीकॉम कंपनी के दो कर्मचारियों की हादसे में मौत हो गई. ये निर्माणाधीन गोंडधोइया नाले में उतरे थे. दोनों कर्मचारी जियो फाइबर कंपनी में काम करते थे और भारत-पाकिस्तान का क्रिकेट मैच होने के कारण नेटवर्क बहाल करने के लिए नाले में उतरे थे.

Advertisement

यह घटना तब हुई, जब तार कट जाने के कारण उन्हें नेटवर्क को ठीक करने के लिए गड्ढे में उतरने की आवश्यकता पड़ी. घटना के समय जल निगम के कर्मचारी काम कर रहे थे, लेकिन उन्होंने इन कर्मचारियों को नाले में उतरने से मना किया था. इसके बावजूद टेलीकॉम कंपनी के कर्मचारी नाले में उतर गए, ताकि वे जल निगम के कर्मचारियों के जाने के बाद तार ठीक कर सकें. दुर्भाग्यवश, नाले में काम करते वक्त उनके ऊपर मिट्टी का ढेर गिर गया और वे मिट्टी में दब गए. इस हादसे में दोनों कर्मचारियों की मौत हो गई.

अचानक गिरा मिट्टी का ढेर

मृतकों की पहचान बलिया जिले के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के बिछी बोझ पदह निवासी नीतीश कुमार गोंड और अयोध्या जिले के बीकापुर थाना क्षेत्र के सराय खरगी टोला निवासी मनोराम यादव के रूप में हुई. दोनों कर्मचारी रविवार रात 25 फीट गहरे गड्ढे में फाइबर तार को ठीक करने के लिए उतरे थे.

गड्ढे में उतरते ही अचानक मिट्टी का ढेर उनके ऊपर गिर गया और वे उसमें दब गए. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

परिजनों ने लगाया कंपनी पर आरोप

मृतकों के परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि जब उनके रिश्तेदार गड्ढे में काम करने उतरे थे, तब कंपनी का कोई सुपरवाइजर या जिम्मेदार व्यक्ति वहां मौजूद नहीं था. उन्हें बिना सुरक्षा के गहरे गड्ढे में काम करने के लिए भेजा गया. इस मामले में पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह घटना सुरक्षा उपायों की कमी और कंपनी की लापरवाही को उजागर करती है. अब इस मामले पर पुलिस और प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जा रही है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं

से बचा जा सके

Advertisements