एशिया कप का बुखार चढ़ने लगा है. 9 सितंबर से टूर्नामेंट शुरू है. भारत और पाकिस्तान का मुकाबला इसमें हालांकि 14 सितंबर को है. मगर उससे पहले दोनों चिर-प्रतिद्वन्दी दुबई के ICC एकेडमी के ग्राउंड पर प्रैक्टिस करते दिखे. दोनों टीमों की प्रैक्टिस के लिए मैदान एक ही था, बस नेट्स अलग-अलग थे. इस बीच ऐसी रिपोर्ट है कि एक ही मैदान पर प्रैक्टिस के बावजूद भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने हाथ नहीं मिलाए.
भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने नहीं मिलाए हाथ- रिपोर्ट
रिपोर्ट के मुताबिक, एक ही मैदान पर प्रैक्टिस के बावजूद भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने हाथ नहीं मिलाने की वजह उनके एक-दूसरे से मुलाकात का ना होना हो सकता है. पाकिस्तान की टीम जब दुबई के ICC एकेडमी पर पहुंची, तो उस वक्त वहां टीम इंडिया पहले से ही प्रैक्टिस कर रही थी. पाकिस्तान खिलाड़ियों ने नेट्स पर पसीना बहाते भारतीय खिलाड़ियों को देखा भी. उसके बाद वो अपनी ट्रेनिंग और ड्रिलिंग में लग गए.
एशिया कप से पहले पाकिस्तान ने की ट्राई-सीरीज फाइनल की तैयारी
पाकिस्तान की टीम 6 सितंबर की शाम 7 बजे के बाद दुबई के ICC एकेडमी पहुंची थे. उनके वहां पहुंचने का मकसद एशिया कप से पहले ट्राई-सीरीज के फाइनल के लिए खुद को ट्रेन करने का था. T20 ट्राई सीरीज के फाइनल में पाकिस्तान का मुकाबला अफगानिस्तान से है. अफगानिस्तान की टीम इस सीरीज में हार का कड़वा घूंट पिला चुकी हैं, इसलिए पाकिस्तान की टीम फाइनल को लेकर थोड़ा ज्यादा सतर्क नजर आई.
14 सितंबर को एशिया कप में भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान
एशिया कप का आगाज 9 सितंबर से है. मगर उसमें भारत अपने अभियान का आगाज जहां 10 सितंबर को करेगा. वहीं पाकिस्तानी टीम 12 सितंबर को अपना दूसरा मैच खेलेगी. उसके बाद 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान, एशिया कप 2025 के अपने-अपने दूसरे मैच में आमने-सामने होगे. दोनों चिर-प्रतिद्वन्दियों के बीच वो मुकाबला दुबई में ही खेला जाना है.
T20 एशिया कप में भारत-पाक
एशिया कप का आयोजन इस बार T20 फॉर्मेट में हो रहा है. इस फॉर्मेट में खेले एशिया कप के मुकाबले में रिकॉर्ड की बात करें तो भारत का पलड़ा पाकिस्तान पर भारी है. दोनों टीमें अब तक 3 बार T20 एशिया कप में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें 2 बार भारत जीता है और 1 बार पाकिस्तान.