पाकिस्तान से तनाव के बीच भारत की तैयारी, आम लोगों की सुरक्षा के लिए कश्मीर में किए जा रहे ये इंतजाम

जम्मू-कश्मीर के बारामूला और सोपोर में सीमा पर बढ़े तनाव के बीच ट्रैवल कंपनियों, स्कूलों और पब्लिक ट्रांसपोर्ट्स से अपनी बसों को बारामूला स्थित गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज में भेजने को कहा गया है. 500 से ज्यादा वाहनों को इकट्ठा करने की योजना है, ताकि इन वाहनों को नियंत्रण रेखा के विवाद में घिरे अन्य क्षेत्रों में भी तैनात किया जा सके.

Advertisement

बारामूला में असिस्टेंट रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर (ARTO) ने आधे दर्जन से अधिक स्कूलों को अपने बसें डिग्री कॉलेज में भेजने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि स्कूलों को इस आदेश का पालन एक घंटे के भीतर करना होगा. इनके अलावा, स्कूल प्रमुखों को भेजी गई गाड़ियों की डिटेल्स, ड्राइवर के नाम और फोन नंबर ARTO ऑफिस (मुख्यालय सोपोर) को देने को कहा गया है.

आदेश का पालन नहीं करने पर वाहन का रजिस्ट्रेशन होगा रद्द!

आदेश में यह भी कहा गया है कि जिला प्रशासन और ARTO के साथ तालमेल बनाए रखना अहम है. अगर किसी भी प्रकार की लापरवाही देखी जाती है तो इसका गंभीरता से संज्ञान लिया जाएगा और इस दौरान आदेश का पालन नहीं करने पर व्हीकल रजिस्ट्रेशन रद्द करने की चेतावनी दी गई है.

आदेश के मुताबिक, “किसी भी लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा और इस दौरान अनुपालन न करने पर बिना किसी नोटिस के वाहन का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जाएगा.”

यूनिवर्सिटी-कॉलेज में परीक्षाएं रद्द की गई

 

इस बीच, कश्मीर विश्वविद्यालय (KU) ने 10 मई तक होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं, जबकि श्रीनगर स्थित क्लस्टर विश्वविद्यालय (CU) ने भी 8 मई को होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं.

Advertisements