Left Banner
Right Banner

भारत-कतर के बीच जल्द होगा फ्री ट्रेड एग्रीमेंट, पीयूष गोयल 6 अक्टूबर को दोहा जाएंगे, व्यापार समझौते की शर्तें तय होंगी

भारत और कतर इस हफ्ते फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) से जुड़े जरूरी नियम और शर्तों को अंतिम रूप दे सकते हैं. भारत के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल दो दिवसीय यात्रा पर कतर की राजधानी दोहा में जाएंगे. ये बैठक 6 से 7 अक्टूबर तक चलेगी. इस दौरान वे कतर-भारत व्यापार एवं वाणिज्य संयुक्त आयोग की बैठक में हिस्सा लेंगे. बैठक की सह-अध्यक्षता कतर के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री शेख फैसल बिन थानी बिन फैसल अल थानी करेंगे.

बैठक में दोनों देश अपने द्विपक्षीय व्यापार की स्थिति की समीक्षा करेंगे और व्यापार के सामने आ रही बाधाओं को दूर करने पर चर्चा करेंगे. खासतौर पर गैर-शुल्क संबंधी मुद्दों, व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के तरीकों पर भी चर्चा होगी.

वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि इस बातचीत के दौरान भारत-कतर मुक्त व्यापार समझौते पर विचार किया जाएगा. इसके अलावा, दोनों देश व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (CEPA) के लिए नियम और शर्तों को अंतिम रूप देने की दिशा में भी कदम बढ़ा सकते हैं.

मंत्रालय ने यह भी बताया कि वित्त, कृषि, पर्यावरण, पर्यटन, संस्कृति और स्वास्थ्य सेवा जैसे अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में भी भारत और कतर के बीच सहयोग को बढ़ावा देने पर चर्चा होगी. यह बातचीत दोनों देशों के आर्थिक और सामाजिक क्षेत्रों को मजबूत करने में मदद करेगी.

दोनों देशों के व्यापारियों को होगा फायदा

कतर और भारत के बीच पिछले कुछ वर्षों में व्यापार बढ़ा है और दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को और मजबूत करने के लिए यह समझौता महत्वपूर्ण माना जा रहा है. मुक्त व्यापार समझौते से दोनों देशों को व्यापारिक सामानों और सेवाओं पर कस्टम्स ड्यूटी कम करने या खत्म करने में मदद मिलेगी, जिससे दोनों देशों के व्यापारियों को फायदा होगा.

भारतीय समुदाय के साथ बात करेंगे पीयूष गोयल

यात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल तर के अन्य गणमान्य लोगों और कतर चैंबर एंव कतरी व्यवसायी संघ के शीर्ष व्यापारियों से भी मुलाकात करेंगे. इसके अलावा, वह इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) के दोहा चैप्टर, कतर के भारतीय व्यापार एवं व्यावसायिक परिषद (IBPC) के प्रतिनिधियों के साथ-साथ कतर के उद्योगों के वरिष्ठ सदस्यों और कतर में भारतीय समुदाय के साथ भी बातचीत करेंगे.

Advertisements
Advertisement