Vayam Bharat

‘फैक्ट्स से हुआ खिलवाड़, फिर गढ़ा…’, IRF रिपोर्ट खारिज कर इंडिया ने US को सुनाई खरी-खरी

India On Religious Freedom Report: भारत सरकार ने अमेरिका के एक संघीय आयोग की रिपोर्ट को खारिज कर दिया है, जिसमें भारत में धार्मिक स्वतंत्रता की स्थिति के बिगड़ने का आरोप लगाया गया है और इसे “विशेष चिंता का देश” घोषित करने की मांग की गई है. विदेश मंत्रालय ने इसे “प्रेरित नैरेटिव” फैलाने का प्रयास बताया है.

Advertisement

यूएस कमीशन ऑन इंटरनेशनल रिलिजियस फ्रीडम (USCIRF) की वार्षिक रिपोर्ट पर पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए मंत्रालय के प्रवक्ता, रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत को इस “पक्षपाती संगठन” के विचारों का अच्छी तरह से इल्म हैं. रणधीर जायसवाल ने कहा, “हम अमेरिका के आयोग पर अपने विचार व्यक्त कर चुके हैं. यह एक पक्षपाती संगठन है जिसका राजनीतिक एजेंडा है. यह लगातार तथ्यों को गलत तरीके से पेश करता है और भारत के बारे में एक प्रेरित नरेटिव फैलाता है. हम इस दुर्भावनापूर्ण रिपोर्ट को खारिज करते हैं, जो केवल USCIRF को और भी अविश्वसनीय बनाती है.”

Advertisements