पेरिस ओलंपिक में कई भारतीय पहलवान शानदार प्रदर्शन के बावजूद मेडल से चूक गए. विनेश फोगाट का डिस्क्वालिफाई हो जाना भारत के लिए बहुत बड़ा झटका लगा था. क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड नंबर वन पहलवान युई सुसाकी हराने के बाद उन्हें गोल्ड मेडल का दावेदार माना जा रहा था. हालांकि, भारतीय रेसलर्स ने पेरिस ओलंपिक की कमी अंडर-17 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में पूरी कर दी है. जॉर्डन में हुए इस इवेंट में भारत के महिला पहलवानों का जलवा देखने को मिला. 4 पहलवानों ने बाजी मारी और गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया. इस दौरान विनेश फोगाट से एक खास कनेक्शन भी देखने को मिला.
#Update U-1⃣7⃣ World #Wrestling🤼♀ Championship, Jordan ✅
A golden day for #TeamIndia as our girls secured 4⃣ Gold🥇 Medals 🥳
Meet the medallists👇
* Aditi in 43kg WW
* Neha in 57kg WW
* Pulkit in 65kg WW
* Mansi in 73kg WWMany congratulations to all🥳 Well done,… pic.twitter.com/74OK8LYvE2
— SAI Media (@Media_SAI) August 22, 2024
गुरुवार 22 अगस्त को जॉर्डन की राजधानी अम्मान में अंडर-17 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में फाइनल मुकाबला खेला गया. इस दौरान भारत का दबदबा देखने को मिला. चार महिला पहलवान अदिति कुमारी, नेहा सांगवान, मानसी और पुलकित ने अलग-अलग कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता. भारत को पहला गोल्ड अदिति ने जिताया. उन्होंने ग्रीस की पहलवान मारिया लूईजा को एकतरफा मुकाबले में 7-0 से हरा दिया.
विनेश फोगाट की गांव की रेसलर नेहा सांगवान ने 57 किलोग्राम वेट कैटेगरी में 10-0 से फाइनल मुकाबला अपने नाम किया. इसके अलावा पुलकित ने 65 किलोग्राम वेट कैटेगरी में 6-3 से और मानसी ने 73 किलोग्राम वेट कैटगरी में गोल्ड जीता. इसके पहले साईनाथ पारधी ने 51 किलोग्राम वेट कैटेगरी और रोनक दहिया ने 110 किलोग्राम वेट कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं. इसी के साथ भारत के नाम कुल 6 मेडल हो चुके हैं.
अम्मान में पेरिस ओलंपिक जैसा कारनामा भी हुआ. विनेश फोगाट के गांव बलाली की रहने वाली नेहा सांगवान ने वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में उनके जैसा ही प्रदर्शन किया. 17 साल की नेहा ने जापान की सो सुसुत्सी को 10-0 से मात दी. इसके पहले विनेश ने ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में जापान की वर्ल्ड नंबर 1 पहलवान युई सुसाकी को हराया था. बता दें नेहा ने विनेश के प्रदर्शन की तारीफ की थी और डिस्क्वालिफाई हो जाने के बावजूद उन्हें चैंपियन बताया था.
भारत के नाम पहले ही 4 गोल्ड मेडल हो चुका है. अभी और 2 की उम्मीद बची हुई है. सेमीफाइनल में हुए रोमांचक मुकाबले में मिली जीत के बाद 69 किलोग्राम वेट कैटेगरी में काजल और श्रुतिका पाटिल ने 46 किलोग्राम वेट कैटेगरी में फाइनल में जगह बना ली है. वो गोल्ड मेडल के लिए शुक्रवार 23 अगस्त को मुकाबला करेंगी.