India Bid to Host Olympics 2036: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेल जगत में अपना विजन कई बार क्लियर किया है. उनका सपना ओलंपिक और पैरालंपिक गेम्स भारत की मेजबानी में करवाने का रहा है. अब इस ओर भारत ने पहला कदम बढ़ा दिया है. इसकी खबर मिलते ही एथलीट्स और फैन्स के बीच खुशी की लहर भी है.
आजतक को सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन ने इस बारे में इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी की मेजबानी समिति को लेटर ऑफ इंटेंट (मंशा पत्र) भेजा है. यह पत्र 1 अक्टूबर को भेजा गया. इसके जरिए भारत ने 2036 में होने वाले ओलंपिक और पैरालंपिक के लिए रुचि जताई है. आजतक को सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली है.
भारत ने अब तक ओलंपिक की मेजबानी नहीं की
भारत उन 10 देशों में से है, जिन्होंने 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी में रुचि दिखाई थी. भारत ने अब तक ओलंपिक की मेजबानी नहीं की है. उसने केवल एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी ही की है.
नवंबर 2022 में IOC ने भारत के साथ ही इन देशों के साथ बातचीत शुरू की थी. इनमें मैक्सिको (मैक्सिको सिटी, गुआडालाआरा-मोंटेरी-गिउआना), इंडोनेशिया (नुसानतारा), तुर्किए (इस्तांबुल), भारत (अहमदाबाद), पोलैंड (वारसा, क्राकोव), इजिप्ट और साउथ कोरिया (सोल-इंचियोन) शामिल हैं.
‘यह बरसों पुराना सपना और 140 करोड़ भारतीयों की इच्छा’
पीएम मोदी ने 15 अगस्त के मौके पर भी 2036 ओलंपिक का जिक्र किया था. उन्होंने पेरिस ओलंपिक में शामिल हुए खिलाड़ियों से इसकी तैयारियों को लेकर इनपुट देने को कहा था.
मोदी ने कहा था, ‘भारत 2036 ओलंपिक की मेजबानी की तैयारी कर रहा है. इस बारे में पहले ओलंपिक खेल चुके खिलाड़ियों के इनपुट काफी अहम रहेंगे. आप लोगों ने कई बातें देखी और समझी होगी. हम चाहते हैं कि इनका दस्तावेजीकरण हो और इन्हें सरकार के साथ साझा किया जाए ताकि 2036 की तैयारी के लिए छोटी सी जानकारी भी न छूटे.’
इससे पहले पिछले साल मुंबई में आईओसी के 141वें सेशन में भी पीएम मोदी ने 2036 की मेजबानी को लेकर मन की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि 140 करोड़ भारतीय यह खेल कराना चाहते हैं. उन्होंने कहा था, ‘हम 2036 में भारतीय जमीन पर ओलंपिक के आयोजन की कोशिशों के लिए कोई कमी नहीं छोड़ेंगे. यह बरसों पुराना सपना है और 140 करोड़ भारतीयों की इच्छा है.’