Vayam Bharat

India vs Bangladesh: चेन्नई टेस्ट में चला रविचंद्रन अश्विन का जादू, टीम इंडिया की शानदार जीत, बांग्लादेश की करारी हार

भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार (19 सितंबर) से चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 280 रनों से हरा दिया. मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को जीत के लिए 515 रनों का विशाल टारगेट दिया था. टारगेट का पीछा करते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम खेल के चौथे दिन (22 सितंबर) लंच से पहले 234 रनों पर ढेर हो गई. दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा एवं आखिरी मुकाबला 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा.

Advertisement

भारतीय टीम की जीत के हीरो आर. अश्विन रहे, जिन्होंने दूसरी पारी में छह विकेट लिए. अश्विन ने इस मैच में शतक भी लगाया था. अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 37वीं बार पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं. बता दें कि तीसरे दिन लंच के बाद भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 287 रन बनाकर घोषित कर दी थी. भारत ने अपनी पहली पारी में 376 रन बनाए थे. जवाब में खेलने उतरी बांग्लादेशी टीम अपनी पहली पारी में 149 रनों पर स‍िमट गई. इस तरह भारत को पहली पारी में 227 रनों की लीड म‍िली थी.

बांग्लादेश की दूसरी पारी की हाइलाइट्स

टारगेट का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी रही. ओपनर बल्लेबाजों शादमान इस्लाम और जाकिर हसन ने मिलकर पहले विकेट के लिए 62 रनों की पार्टनरशिप की. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इस पार्टनरशिप को तोड़ा, जब उन्होंने जाकिर को यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच आउट कराया. जाकिर ने 33 रन बनाए. फिर ऑफ स्पिनर आर. अश्विन ने शादमान इस्लाम को चलता कर बांग्लादेश को दूसरा झटका दिया. आउट होने से पहले शादमान ने 35 रन बनाए.

अश्विन ने ही इसके बाद मोमिनुल हक को बोल्ड करके भारतीय टीम को तीसरी सफलता दिलाई. मोमिनुल (13) के आउट होने के समय बांग्लादेश का स्कोर तीन विकेट पर 124 रन था. अश्विन ने विकेट्स लेने का सिलसिला जारी रखा और उन्होंने मुश्फिकुर रहीम (13) को केएल राहुल के हाथों कैच आउट करा दिया. अश्विन ने पांचवीं बार रहीम को टेस्ट क्रिकेट में आउट किया. रहीम के आउट होने के बाद कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली.

इसके बाद मुकाबले के चौथे दिन नजमुल और शाकिब ने पारी को आगे बढ़ाया. दिन के पहले सत्र के शुरुआती घंटे में दोनों खिलाड़ियों ने सधी बल्लेबाजी की और भारत को विकेट नहीं लेने दिया. हालांकि दूसरे घंटे में भारतीय टीम ने वापसी की, जब शाकिब को अश्विन ने यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच आउट करा दिया. शाकिब (25) और नजमुल के बीच पांचवें विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी हुई.

फिर भारतीय टीम को छठी सफलता जल्द ही मिल गई, जब लिटन दास (1) डिफेंसिव शॉट खेलने की कोशिश में रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट हो गए. इसके बाद अश्विन ने मेहदी हसन मिराज को आउट कर इस पारी में अपना पांचवां विकेट लिया. वहीं नजमुल हुसैन भी जडेजा की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने चक्कर में जसप्रीत बुमराह के हाथों लपके गए. नजमुल ने 127 गेंदों पर 82 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. अश्विन का जादू बरकरार रहा और उन्होंने तस्कीन अहमद (5) को भी चलता कर दिया. आखिरी विकेट रवींद्र जडेजा ने हसन महमूद को आउट करके लिया.

एक ही टेस्ट में शतक और 5 विकेट हॉल (सबसे अधिक बार)

5 इयान बॉथम

4 आर अश्विन *

2 गैरी सोबर्स/ मुश्ताक मोहम्मद/ जैक्स कैलिस/ शाकिब अल हसन/आर जडेजा

Advertisements