भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच इकोनॉमी के मोर्चे पर अच्छी खबर आ रही है. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की हालिया रिपोर्ट के अनुसार 2025 में भारत जापान को पीछे छोड़कर दुनिया की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. आपको बता दें IMF ने हाल ही में वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक जारी किया है, जिस रिपोर्ट में बताया गया है कि 2025 में भारत की नॉमिनल जीडीपी बढ़कर बढ़कर 4,187.017 अरब डॉलर हो जाएगी. वहीं जापान की जीडीपी का आकार 4,186.431 अरब डॉलर रहने का अनुमान है.
Advertisement
आपको बता दें फिलहाल भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. फिलहाल भारत से आगे अमेरिका, चीन, जर्मनी और जापान है. IMF की इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि भारत जर्मनी को कब तक पीछे छोड़कर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा.
Advertisements