Left Banner
Right Banner

डोनाल्ड ट्रंप की जीत का मिलेगा भारत को फल, जल्द सस्ता हो सकता पेट्रोल-डीजल!

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की वापसी से दुनिया में कई बदलाव होने की उम्मीद है. अमेरिका में अगले साल जनवरी में सत्ता परिवर्तन होगा और इसका असर दुनिया की कई पॉलिसीज पर पड़ेगा. लेकिन सबसे बढ़िया फायदा भारत के आम लोगों को हो सकता है, क्योंकि उन्हें सस्ते पेट्रोल और डीजल की सौगात मिल सकता है.

भारत के पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी का कहना है कि डोनाल्ड ट्रंप की वापसी से दुनिया में कच्चे तेल की सप्लाई बढ़ेगी. इससे उसकी कीमतें नीचे आने की उम्मीद है और इसका भरपूर फायदा भारत को मिलने जा रहा है.

बढ़ जाएगी कच्चे तेल की सप्लाई

हरदीप सिंह पुरी ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की सप्लाई बढ़ेगी. अमेरिका से भी बहुत सारा कच्चा तेल मार्केट में आएगा. अमेरिका अभी 13 लाख बैरल प्रतिदिन (MBD) के हिसाब से कच्चे तेल का प्रोडक्शन करता है. इसमें 10 लाख बैरल प्रतिदिन का उत्पादन और बढ़ने की उम्मीद है, और यकीन मानिए डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद ये पक्के तौर पर होने जा रहा है.

अगर अमेरिका का कच्चा तेल उत्पादन और एक्सपोर्ट बढ़ता है, तो ईटी की एक खबर के मुताबिक कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों पर दबाव कम होगा. चीन की ओर से डिमांड में कमी और बढ़ते कच्चे तेल उत्पादन ने पहले ही इसकी कीमतों को थोड़ा नरम किया है.

इतना नीचे आ सकती हैं कीमतें

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी का कहना है कि कच्चे तेल की कीमतें 70 डॉलर प्रति बैरल तक आ सकती हैं. ये भारत और दुनिया के लिए बहुत बेहतर होगा. हालांकि यूरोप में रूस और यूक्रेन एवं पश्चिम एशिया में इजराइल और ईरान के बीच का तनाव और ऑयल प्रोड्यूसिंग देशों का उत्पादन में कटौती करना कच्चे तेल की कीमतों पर मामूली असर डाल सकता है.

वैसे डोनाल्ड ट्रंप की वापसी के साथ ये उम्मीद और मजबूत हो गई है कि वह यूक्रेन और रूस के बीच का तनाव सुलझाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. साथ ही इजराइल की स्थिति को भी संभालने का काम कर सकते हैं. ऐसा होता है, तो दुनियाभर में हालात तेजी से बदलते दिखने लगेंगे.

Advertisements
Advertisement