भारत अमेरिकी एजेंसियों को सौंपेगा 12 गैंगस्टर्स की लिस्ट, अनमोल विश्नोई से गोल्डी ब्रार तक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई का प्लान..

गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद भारत की शीर्ष सुरक्षा एजेंसियों ने 12 गैंगस्टर्स की एक लिस्ट तैयार की है, जो संयुक्त राज्य अमेरिका में बसे हुए हैं. इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट किया है कि भारत इस 12 गैंगस्टरों की लिस्ट को इस हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिकी यात्रा के दौरान वॉशिंगटन के संबंधित अधिकारियों के साथ साझा कर सकता है. प्रधानमंत्री मोदी की यह अमेरिकी यात्रा डोनाल्ड ट्रंप के ओवल ऑफिस में लौटने के बाद पहली यात्रा है.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की ओर से तैयार की गई लिस्ट में अनमोल विश्नोई और गोल्डी ब्रार समेत कई कुख्यात अपराधियों के नाम शामिल किए गए हैं. सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय एजेंसियों के पास विदेश भाग चुके अपराधियों की लिस्ट पहले से ही मौजूद थी, लेकिन कुछ हफ्ते पहले उनसे विशेषकर अमेरिका भाग चुके अपराधियों और उनके खिलाफ दर्ज केस से संबंधित एक लिस्ट तैयार करने को कहा गया था.

अपराधियों के मुद्दे पर अमेरिकी अधिकारियों से सरल संवाद की उम्मीद

इंडियन एक्सप्रेस के सूत्र ने कहा, “गृह मंत्रालय के निर्देशों के बाद 12 अपराधियों के क्रिमिनल डोजियर के साथ उनकी नाम की लिस्ट तैयार की गई थी. इसके अलावा उन सभी अपराधियों को भारत वापस लाने के लिए भारतीय एजेंसियों द्वारा किए जा रहे प्रयासों को लेकर भी एक नोट अटैच किया गया है.” उन्होंने कहा, “भारतीय एजेंसियों को अपने अमेरिकी समकक्षों के साथ इस मुद्दे पर सरल संवाद की उम्मीद है, जो अमेरिका से डिपोर्टेशन को खत्म कर सकती है.”

इस लिस्ट में किन अपराधियों का नाम है शामिल

सूत्र के मुताबिक, भारतीय एजेंसियों की ओर से अमेरिकी अधिकारियों को सौंपे जाने वाली 12 गैंगस्टरों की लिस्ट में लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल विश्नोई, गोल्डी ब्रार के साथ उसका सहयोगी दर्मनजोत सिंह कहलोन उर्फ दर्मन कहलोन, अमृतपाल सिंह, हरजोत सिंह, हरबीर सिंह, नवरूप सिंह, स्वर्ण सिंह उर्फ फौजी, साहिल कैलाश रितोली, योगेस उर्फ बॉबी बेरी, आशु उर्फ भानू प्रताप सांभली और अमन सांभी का नाम भी शामिल है.

Advertisements