भारत ने पाकिस्तान की पोल खोलना शुरू कर दिया है. जापान की राजधानी टोक्यो में तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद अभिषेक बनर्जी ने पाकिस्तान और आतंकवाद पर बेहद तीखा और बेबाक हमला बोला है. उन्होंने ना सिर्फ पाकिस्तान को आतंकवाद का ‘वाइल हैंडलर’ बताया, बल्कि भारतीय प्रवासी समुदाय को आतंकवाद के खिलाफ भारत का वैश्विक प्रचारक बनने की अपील भी की है.
दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान झूठा प्रचार करता आ रहा है और झूठे नरेटिव गढने की कोशिश कर रहा है. वहीं, भारत के 7 डेलिगेशन दुनिया को सबूतों के साथ बता रहे हैं कि पाकिस्तान की कथनी और करनी में कितना बड़ा फर्क है. इन प्रतिनिधिमंडलों में भारत की सभी पार्टियों के दिग्गज नेता शामिल हैं. एक संदेश दुनिया को ये भी दिया जा रहा है कि आतंक का मामला हो तो पूरा देश एक्शन को लेकर एकजुट है. ये डेलिगेशन मुस्लिम देशों से लेकर यूरोप अमेरिका तक में भारत का पक्ष रख रहे हैं. वो भी सबूतों के साथ.
‘हम डर के आगे नहीं झुकेंगे’
टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने शनिवार को टोक्यो में भारतीय समुदाय के साथ संवाद किया. उन्होंने साफ कहा कि भारत झुकेगा नहीं. हम डर के आगे नहीं झुकेंगे. भारत अब आतंकवाद का जवाब उसी भाषा में देगा जो उसे (पाकिस्तान) समझ आती है. हम सटीक, नियंत्रित और गैर-उकसाऊ तरीकों से जवाब दे रहे हैं. लेकिन हम पीछे नहीं हटेंगे. हमारे सभी उत्तर और कदम सटीक, सोच-समझकर उठाए गए और गैर-उकसावे वाले हैं.
‘पाकिस्तान का असली चेहरा उजागर करेंगे’
बनर्जी ने कहा, हम कुछ विशेष तस्वीरें और फुटेज सामने लाएंगे, ताकि पाकिस्तान का असली चेहरा पूरी दुनिया के सामने उजागर हो सके. सब कुछ सार्वजनिक है. उन्होंने पाकिस्तान पर लश्कर-ए-तैयबा जैसे संगठनों को बचाने का आरोप लगाया और कहा कि एयर स्ट्राइक के बाद सार्वजनिक डोमेन में आई तस्वीरों में देखा गया कि मारे गए आतंकियों के जनाजों में पाकिस्तान की सेना के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे.
‘प्रवासी हैं भारत की असली ताकत’
अभिषेक ने भारतीय प्रवासियों को भारत की सबसे बड़ी ताकत बताया और कहा, भारतीय प्रवासी संस्कृति, खानपान, संगीत और परंपरा के जरिए अपार प्रभाव रखते हैं. आप भारत को जीते हैं. आप भारत को सांस में लेते हैं. मैं चाहता हूँ कि आप देश के प्रमुख प्रचारक बनें और वैश्विक स्तर पर आतंकवाद के खिलाफ भारत के संदेश को फैलाएं.
अभिषेक ने आगे कहा, आप भारत में नहीं हैं, लेकिन भारत आपमें है. आप हमारी सांस हैं, हमारी पहचान हैं. आप ही हैं जो दुनिया को भारत का सच बता सकते हैं. उन्होंने भारतीय प्रवासियों से अपील की कि वे अपने सोशल मीडिया, नेटवर्क और समुदायों के जरिए भारत का पक्ष रखें और आतंकवाद के खिलाफ जागरूकता फैलाएं.
‘TRF और पाकिस्तान का संबंध उजागर’
बनर्जी ने कहा, पहलगाम हमले के 24 घंटे के भीतर आतंकवादी संगठन TRF (द रेजिस्टेंस फ्रंट) ने अटैक की जिम्मेदारी ली. ये लश्कर-ए-तैयबा का प्रॉक्सी संगठन है,जिसे संयुक्त राष्ट्र द्वारा आतंकवादी संगठन घोषित किया गया है. हमें यह भी पता है कि कैसे पाकिस्तान ने लश्कर का नाम उस सूची से हटाने की कोशिश की. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादी समूहों से पाकिस्तान के संबंध को वैश्विक मंच पर उजागर करने की मांग की.
‘अगर आतंकवाद पागल कुत्ता है तो PAK उसका जहरीला पालक’
अभिषेक बनर्जी ने कहा कि अगर दुनिया को आतंकवाद से बचाना है तो पहले उसके पोषक (पाकिस्तान) पर लगाम लगानी होगी. वरना ये पालक और भी पागल कुत्तों को जन्म देता रहेगा. उन्होंने कहा, मैं विपक्षी पार्टी से आता हूं और मैंने हमेशा कहा है- पाकिस्तान से उसी भाषा में बात की जानी चाहिए जो वह समझता है. अगर आतंकवाद एक पागल कुत्ता है तो पाकिस्तान उसका विषैला पालक है. पहले हमें इस जहरीले पालक को नियंत्रित करना होगा, वरना यह और पागल कुत्ते पैदा करता रहेगा. बनर्जी ने भारतीय समुदाय को ‘देश का सबसे जुनूनी प्रचारक’ बनने को कहा और भाषण का अंत करते हुए ‘जय हिंद’ का नारा लगाया.