Rahul Gandhi Piyush Goyal Clash: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर दिए गए बयान पर केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने तीखा पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि भारत अब किसी डेडलाइन के दबाव में नहीं, बल्कि अपने राष्ट्रीय हितों को ध्यान में रखकर बातचीत करता है.”
पीयूष गोयल ने किया पलटवार
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पीयूष गोयल ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, “हमारे लिए राष्ट्रीय हित सर्वोपरि हैं. आज भारत आत्मविश्वास से भरा है, हम दुनिया के किसी भी देश से बराबरी से बात कर सकते हैं. यह अब वह भारत नहीं है जो यूपीए के शासन में था, जब समझौते की भीख मांगी जाती थी.”
केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी की आलोचना करते हुए कहा कि अब कोई भी उन्हें गंभीरता से नहीं लेता. उन्होंने आगे कहा, “राहुल गांधी, उनके सहयोगी और कांग्रेस पार्टी लगातार नकारात्मकता फैलाते हैं, इसलिए देश की जनता बार-बार उन्हें खारिज कर चुकी है. उन्होंने आज तक देश के विकास के लिए कोई सकारात्मक एजेंडा नहीं दिया.”
राहुल गांधी ने क्या कहा था?
इससे पहले राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “पीयूष गोयल चाहे जितना सीना ठोक लें, मेरी बात लिख लीजिए, मोदी ट्रंप की टैरिफ डेडलाइन के सामने चुपचाप झुक जाएंगे.” अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर कुछ सामानों पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने की चेतावनी दी थी. इस मुद्दे पर केंद्र सरकार की प्रतिक्रिया को लेकर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है.
9 जुलाई को खत्म हो रही है डेडलाइन
भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि वह किसी भी प्रकार के बाहरी दबाव में आकर व्यापार समझौता नहीं करेगा. यह सख्त रुख ऐसे समय पर सामने आया है जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने करीब 100 देशों पर जवाबी टैरिफ लगाए थे, जिनमें भारत पर भी 26% शुल्क लगाया गया था. हालांकि बाद में अमेरिका ने इन टैरिफ को अस्थायी रूप से 90 दिनों के लिए टाल दिया था, लेकिन यह राहत अवधि अब 9 जुलाई को समाप्त हो रही है. इसी वजह से दोनों देशों के बीच संभावित व्यापार समझौते को लेकर चर्चाएं फिर से तेज हो गई हैं.