अमेरिका में भारतीय मूल के एक 36 वर्षीय कंस्ट्रक्शन कार्यकारी अमनदीप सिंह को 25 साल की सजा सुनाई गई है. अमनदीप सिंह को यह सजा 3 मई 2023 में न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड में हुई एक दुर्घटना के लिए दोषी पाए जाने पर हुई है. उसने कोकीन के नशे में 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गलत दिशा में गाड़ी चलाई और एक कार को टक्कर मार दी जिसमें दो किशोर लड़कों की मौत हो गई थी.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, अमनदीप सिंह को नासाउ काउंटी में नशे में गाड़ी चलाते हुए 14 साल के एथन फाल्कोविट्ज और ड्रू हसेनबेन की मौत के लिए शुक्रवार को 25 साल के कारावास की सजा सुनाई गई. दोनों ही किशोर आठवीं कक्षा के छात्र थे.
शुक्रवार को स्थानीय Mineola की अदालत में जाते समय अमनदीप सिंह के चेहरे पर कोई भाव नहीं था. रिपोर्ट में कहा गया कि नासाउ काउंटी कोर्ट रूम में पीड़ितों के सैकड़ों परिजन और दोस्त भरे हुए थे जिनकी आंखों में आंसू भरे थे.
‘अपने बेटे को स्कूल से लेने के बजाए मुर्दाघर में पहचानना पड़ा’
ड्रू के पिता मिच हसेनबेन ने अदालत में कहा, ‘अपने बेटे को स्कूल से लेने के बजाय, मुझे उसे मुर्दाघर में पहचानना पड़ा. यह अमानवीय यातना है.’ ड्रू के 85 साल के दादा कोर्ट में अमनदीप सिंह पर चिल्लाते दिखे.
उन्होंने अमनदीप सिंह के लिए गाली-गलौच वाली भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहा, ‘तुम घर क्यों नहीं गए… तुम बहुत बुरे आदमी हो. दो खूबसूरत लड़कों को मारने के बाद अब तुम्हें पछतावा हो रहा है?’
अपने गुनाहों पर क्या बोला दोषी?
वहीं, कोर्ट में बोलते हुए अमनदीप सिंह ने अपनी किए को मूर्खता और स्वार्थ बताया. उसने कहा, ‘यह सब मेरी गलती थी. बच्चे को खोना सबसे बड़ा दुख है. मैंने बहुत बड़ा पाप किया है. उनके बजाए वहां मुझे मर जाना चाहिए था.’
सीबीएस न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, 3 मई 2023 को घटना के दिन दोनों बच्चे अपने दो और दोस्तों के साथ टेनिस खेलकर डिनर के बाद कार से घर वापस लौट रहे थे. पुलिस के मुताबिक, सिंह अपनी पिकअप ट्रक गलत दिशा से 150 किलोमीटर प्रति घंटे से स्पीड से चलाता हुआ आया और उसने लड़कों की कार को टक्कर मार दी. कार में सवार चार लड़कों में से दो की मौत हो गई और दो घायल हो गए.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, अमनदीप सिंह नशे में था और उसने कोकीन का सेवन किया हुआ था. उस दौरान उसके खून में एल्कोहल की मात्रा .15 थी- जो वैध सीमा से लगभग दोगुनी थी. पुलिस ने उसके ट्रक से टकीला की एक बोतल भी बरामद की.
दो बच्चों का पिता अमनदीप बाद में घटनास्थल से भाग गया और पास के एक शॉपिंग सेंटर में कूड़े के ढेर के पीछे छिप गया, जहां पुलिस ने उसे पकड़ लिया. रिपोर्ट में कहा गया है कि अमनदीप उस वक्त इतने नशे में था कि उसे ये तक नहीं पता था कि वो कहां है. उसे लगा कि वो न्यू जर्सी में है. अमनदीप सिंह ने पहले दुर्घटना से जुड़े 15 आरोपों में खुद को निर्दोष बताया था लेकिन बाद में उसने अपना दोष स्वीकार कर लिया.