जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में उबाल है. इस आतंकी वारदात के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव बढ़ गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम के गुनहगारों को उनकी कल्पना से भी परे सख्त सजा का ऐलान कर दिया है. घटना को लेकर पूरे देश में आक्रोश है. वहीं, विपक्षी कांग्रेस के एक प्रदेश अध्यक्ष ने भारत और पाकिस्तान की सरकारों से कूल रहने की अपील की है.
जम्मू और कश्मीर कांग्रेस के अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने पाकिस्तान की ओर से एयरस्पेस बंद करने के कदम पर कहा है कि ये तो एक्शन का काउंटर एक्शन है. उन्होंने ये भी कहा कि हमारी गुजारिश है कि दोनों देशों की सरकारें कूल रहें. जम्मू कश्मीर कांग्रेस के अध्यक्ष बोले कि एक कश्मीरी होने के नाते कहना चाहते हैं कि जब कभी पाकिस्तान और भारत में झगड़ा होता है तो उसके विक्टिम कश्मीरी होते हैं. इसलिए भारत और पाकिस्तान, दोनों देशों की सरकारों को कूल रहना चाहिए
गौरतलब है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी. इस बर्बर आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों को न्याय की मांग देशभर से उठ रही है. सरकार ने इस हमले के बाद पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौते को निलंबित कर दिया है. वहीं, पाकिस्तान ने भी जवाब में अपना एयरस्पेस बंद करने का ऐलान किया और यह धमकी भी दी है कि वह शिमला समझौते को निलंबित कर देगा. जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर भी दोनों देशों की सेनाओं के बीच पूरी रात फायरिंग हुई.
विपक्ष ने हर कार्रवाई के लिए सरकार को दिया समर्थन
बता दें कि पहलगाम हमले को लेकर एक दिन पहले नई दिल्ली में सर्वदलीय बैठक हुई थी. इस बैठक में कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों ने आतंकी वारदात की निंदा करते हुए हर कार्रवाई के लिए सरकार को समर्थन की बा कही थी. इस बैठक में सरकार ने यह माना था कि सुरक्षा में चूक हुई है.