Vayam Bharat

अमेरिका में भारतीय नागरिक को 5 साल की सजा, डार्क वेब पर ड्रग्स बेचकर कमाए 1.25 हजार करोड़

अमेरिका में एक 40 साल के भारतीय नागरिक बनमीत सिंह को डार्क वेब पर ड्रग्स बेचने के मामले में दोषी पाया गया है. उसे 5 साल जेल सजा सुनाई गई है. इसके अलावा उसके पास से 1.25 हजार करोड़ रुपए जब्त करने का भी आदेश दिया गया है.

Advertisement

बनमीत हल्द्वानी का रहने वाला है. उसे अप्रैल 2019 में लंदन से गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद मार्च 2023 में उसे अमेरिका प्रत्यर्पित किया गया. कोर्ट की कार्यवाही के बीच इस साल जनवरी में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया था.

कोर्ट के दस्तावेजों के मुताबिक, बनमीत ने डार्क वेब पर मार्केटिंग साइट्स बनाई थीं. इनका नाम सिल्क रोड, अल्फा बे, हन्सा था. यहां वो ड्रग्स और कई दूसरी दवाइयां जैसे फेंटानिल, LSD, एक्सटेसी, केटामाइन और ट्रामाडोल बेचता था.

ड्रग्स को खरीदने वाले ग्राहकक्रिप्टोकरेंसी के जरिए पेमेंट करते थे. इसके बाद बनमीत खुद ड्रग्स की शिपिंग का जिम्मा संभालता था. वो US मेल या दूसरी सेवाओं के जरिए यूरोप से अमेरिका तक ड्रग्स पहुंचाता था. 2012 से जुलाई 2017 के बीच बनमीत के पास अमेरिका में ड्रग्स बेचने के 8 सेंटर थे. ये सभी ओहायो, फ्लोरिडा, मैरीलैंड, न्यूयॉर्क और वॉशिंगटन में मौजूद थे.

यहां मौजूद कर्मचारी ड्रग्स का शिपमेंट लेकर इसे दोबारा से पैक करते थे. इसके बाद अमेरिका के सभी 50 राज्यों के अलावा कनाडा, इंग्लैंड, आयरलैंड और जमाइका जैसे देशों में ड्रग्स पहुंचाया जाता था.

धीरे-धीरे बनमीत का कारोबार बढ़ने लगा. वह पूरे अमेरिका में कई सौ किलो ड्रग्स बेचने लगा. इसके जरिए बनमीत ने मल्टीमिलियन डॉलर का ड्रग बिजनेस खड़ा किया. वह क्रिप्टोकरेंसी खातों की मदद से ड्रग्स से होने वाली कमाई को वैध बनाने का काम करता था. अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट के मुताबिक, बनमीत ने इस तरह करीब 1.25 हजार करोड़ की कमाई की.

Advertisements