महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंची इंडियन क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर, भस्म आरती में हुए शामिल

उज्जैन। भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर स्वतंत्रता दिवस पर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने उज्जैन पहुंचे। वे यहां परिवार के साथ भस्म आरती में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि मुझे तीसरी बार बाबा महाकाल के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। मेरी प्रार्थना है कि उनका आशीर्वाद मेरे परिवार पर और सभी देशवासियों पर बना रहे।

गौतम गंभीर ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर पोस्ट कर लिखा ‘मेरा देश, मेरी पहचान, मेरी जिंदगी, यह हिंद।’ तस्वीर में गौतम गंभीर हाथ में बल्ला लिए जोशभरे अंदाज में नजर आ रहे हैं।

तिरंगे के रंग में सजा महाकाल मंदिर

naidunia_image

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भगवान महाकाल के मंदिर को तिरंगे के रंग में सजाया गया। भस्म आरती में महाकाल के शीश पर त्रिपुंड भी तीन रंगों का बनाया गया।

 

Advertisements
Advertisement